Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

अब आसान नहीं होगा नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन करना, कांग्रेस बनाएगी नर्मदा सेवा सेना

विक्रम मस्ताल शर्मा को बनाया गया सेना का संयोजक, भूपेन्द्र गुप्ता बने प्रभारी, 31 जुलाई को मां नर्मदा की आरती से होगी शुरूआत

भोपाल। पुण्य सलिला मां नर्मदा नदी से हो रहे रेत के अवैध उत्खनन सहित नर्मदा नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर अब कांग्रेस नर्मदा सेवा सेना का गठन करेगी। इसके बाद नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन करना एवं नर्मदा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ करना आसान नहीं होगा। नर्मदा सेवा सेना का संयोजक हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए प्रसिद्ध अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा कोे एवं इसका प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता को बनाया गया है। 31 जुलाई को मां नर्मदा की आरती के साथ काम की शुरूआत भी हो जाएगी।
प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में हो रहे रेत के अवैध कारोबार कोे रोकने एवं नर्मदा नदी केे संरक्षण कोे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी पुण्य सलीला मां नर्मदा के संरक्षण के प्रयास हेतु नर्मदा सेवा सेना के गठन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस द्वारा नर्मदा सेवा सेना केे गठन करने की जरूरत इसलिए भी पड़ी, क्योंकि कई वर्षों तक प्रयास करने के बाद भी मां नर्मदा के पानी की पवित्रता को बनाए रखना तथा पानी को भारतीय मानक ब्यूरो अनुसार उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए सघन प्रयास नहीं हो सके। नर्मदा के संरक्षण के प्रयासों में प्रचार-प्रसार बहुत ज्यादा हुआ, किन्तु वास्तविकता में मैदानी स्तर पर कार्य नहीं हुए। तटों पर कागजी वृक्षारोपण किया गया और इन योजनाओं में भारी भ्रष्टाचार हुआ। इसी तरह नर्मदा नदी सेे जमकर अवैध रेत का कारोेबार भी किया जा रहा है। इस पर भी रोक लगाना बेेहद जरूरी हैै। इन सब खामियोें को लेकर अब कांग्रेस नर्मदा सेवा सेेना बनाने जा रही है।
मां नर्मदा की आरती के साथ होगी शुरूआत-
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 जुलाई 2023 सेे उन जिलों में जहां से नर्मदा नदी बहती है उसके तट पर दोनों और नर्मदा सेवा सेना के इच्छित व्यक्तियों को इसका सदस्य बनाया जायगा। उद्देश्य की सफलता हेतु उपरोक्त संकल्प की पूर्ति के लिए संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा। सावन के पवित्र माह में आगामी श्रावण सोमवार को मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के साथ अभियान की शुरूआत होशंगाबाद (नर्मदापुरम) से की जाएगी।
ये हैं नर्मदा सेवा सेना का गठित करने का उद्देश्य-
– श्रद्धा भक्ति से मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा की पूजा आराधना की पद्धति प्रचारित करना।
– पुण्य दायिनी मां नर्मदा के संरक्षण हेतु प्रयासों में सहयोग करना।
– नदी किनारे सघन वृक्षारोपण कार्य हेतु पहल करना।
– नर्मदा नदी के किनारे तट पर बसे उद्योग, गांव शहर से मिलने वाले अपशिष्टों, सीवेज की जानकारी लेकर उसे रोकने हेतु विधिवत नियमानुसार प्रयास करना।
– मां नर्मदा नदी के तट से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत का अवैध खनन रोकना
– भारतीय मानक ब्यूरो अनुसार पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने का विधिवत नियमानुसार प्रयास करना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button