Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

बारूद के ढेर पर सीहोर, बुधनी विधानसभा के गांव-गांव से होती है अवैध हथियारों की सप्लाई!

पहले से ही अवैध गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, उत्खनन के लिए प्रसिद्ध बुधनी विधानसभा अब अवैध हथियारों के लिए भी चर्चित

सुमित शर्मा, सीहोर
अब तक अवैध गांजा, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, जुआं, सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों के लिए चर्चित रहा सीहोर जिले का बुधनी विधानसभा अब नए कारनामों के लिए भी चर्चित होने लगा है। बुधनी विधानसभा के कई गांवों से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। देशी कट्टे सहित अन्य हथियार यहां के लोगों द्वारा उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। इस अवैध कारोबार की कड़ियां पिछले दिनों भैरूंदा में हुए गोलीकांड के बाद सामने आई है। भैरूंदा में आरोपी प्रभुसिंह दायमा ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए नारायण सिटी में कीर परिवार के घर में घुसकर 18 वर्षीय आरती कीर पर तीन गोलियां दागी थी। इलाज के दौरान आरती कीर की मौत हो गई। मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा था। इस घटना के बाद भैरूंदा पुलिस द्वारा जांच की गई तो उसमें एक यह अहम कड़ी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में भैरूंदा पुलिस ने भैरूंदा सहित रेहटी, बुधनी तहसील के कई गांवों से दो दर्जन से अधिक युवाओं को उठाकर उनसे पूछताछ भी की है, जिसमें अवैध हथियार सप्लाई करने की कड़ी जुड़ी हुई है। इसमें ज्यादातर युवा हैं एवं वे इस अवैध कारोबार में तेजी से संलिप्त हो रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा ज्यादातर लोगों से पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया गया है।

जुआं, सट्टा, गांजा, शराब, उत्खनन के लिए पहले ही चर्चित –
बुधनी विधानसभा की भैरूंदा, रेहटी एवं बुधनी तहसील पहले से ही अवैध जुआं, सट्टा, गांजा, शराब, अवैध उत्खनन सहित कई अन्य अवैध गतिविधियों के लिए चर्चित है। आए दिन यहां पर पुलिस द्वारा इन अवैध धंधों में लगे लोगों पर कार्रवाई की जाती है। इस दौरान लोगों को रंगे हाथों पकड़ा भी जाता है, लेकिन कहीं न कहीं पुलिस का भी इन लोगों के साथ आपसी तालमेल होता है, इसलिए कार्रवाई सिर्फ औपचारिक रूप से करके इन आरोपियों को छोड़ भी दिया जाता है। बड़ी-बड़ी कार्रवाई होने के बाद इनमें संलिप्त लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण बचा लिया जाता है। ऐसे में इनके हौंसले भी बुलंद होते जा रहे हैं। पिछले दिनों भैरूंदा, रेहटी में हुई कार्रवाई में कई बड़े-बड़े नाम सामने आए, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में रही।

युवा आ रहे अवैध धंधों की गिरफ्त में –
जिस तरह से बुधनी विधानसभा क्षेत्र की भैरूंदा, रेहटी और बुधनी तहसील में अवैध धंधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है उसमें ज्यादातर युवा इन धंधों की गिरफ्त में आ रहे हैं। युवाओं में शराब, गांजा, जुआ, सट्टा सहित अब अवैध हथियारों की सप्लाई की लत भी लग रही है। इन तहसीलों के कई गांवों से अवैध हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं, जिनमें देशी कट्टा, पिस्तौल, बंदूक सहित अन्य हथियार शामिल हैं। यदि समय रहते इन पर लगाम नहीं लगी तो युवाओं का भविष्य पूरी तरह से अंधकार में हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button