सुमित शर्मा, सीहोर
अब तक अवैध गांजा, अवैध शराब, अवैध उत्खनन, जुआं, सट्टा सहित अन्य अवैध गतिविधियों के लिए चर्चित रहा सीहोर जिले का बुधनी विधानसभा अब नए कारनामों के लिए भी चर्चित होने लगा है। बुधनी विधानसभा के कई गांवों से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। देशी कट्टे सहित अन्य हथियार यहां के लोगों द्वारा उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं। इस अवैध कारोबार की कड़ियां पिछले दिनों भैरूंदा में हुए गोलीकांड के बाद सामने आई है। भैरूंदा में आरोपी प्रभुसिंह दायमा ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए नारायण सिटी में कीर परिवार के घर में घुसकर 18 वर्षीय आरती कीर पर तीन गोलियां दागी थी। इलाज के दौरान आरती कीर की मौत हो गई। मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा था। इस घटना के बाद भैरूंदा पुलिस द्वारा जांच की गई तो उसमें एक यह अहम कड़ी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में भैरूंदा पुलिस ने भैरूंदा सहित रेहटी, बुधनी तहसील के कई गांवों से दो दर्जन से अधिक युवाओं को उठाकर उनसे पूछताछ भी की है, जिसमें अवैध हथियार सप्लाई करने की कड़ी जुड़ी हुई है। इसमें ज्यादातर युवा हैं एवं वे इस अवैध कारोबार में तेजी से संलिप्त हो रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा ज्यादातर लोगों से पूछताछ करके उन्हें छोड़ दिया गया है।
जुआं, सट्टा, गांजा, शराब, उत्खनन के लिए पहले ही चर्चित –
युवा आ रहे अवैध धंधों की गिरफ्त में –