सीहोर। सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम इस समय देश-दुनिया के लाखों-करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां पर अभिमंत्रित रुद्राक्षों का वितरण कार्य चल रहा है। रुद्राक्ष लेने के लिए दूर-दूर से भक्तगण कुबेरेश्वर धाम पर पहुंच रहे हैं और बिना किसी परेशानी के उन्हें रुद्राक्ष प्राप्त हो रहे हैं। बाहर से आने वाले भक्तों की सुख-सुविधाओं के लिए विट्ठल सेवा समिति के कार्यकर्ता दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। यहां आने वाले भक्तों को बिना किसी परेशानी के रुद्राक्ष मिले, इसके लिए व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद की गई है। भक्तों की सुविधाओं के लिए बैरीकेट्स लगाए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की धक्का-मुक्की न हो। काउंटर पर कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। जहां पर रुद्राक्ष वितरण कार्य चल रहा है वहां पर भक्तों को धूप में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए डोम बनाकर छाया की गई है। पेयजल व्यवस्था अलग-अलग स्थानों पर की गई है, ताकि एक जगह ज्यादा लोगों की भीड़ न लग सके। ठंडा पानी मिले, इसके लिए वॉटर कूलर लगाए गए हैं। यहां पर आने वाले भक्तों को भोजन-प्रसादी भी वितरित किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अभिमंत्रित रुद्राक्ष पहुंचे, इसके लिए ऐसी व्यवस्थाएं बनाई गई है, ताकि लोगों को परेशानियां न हो। प्रत्येक व्यक्ति को एक ही रुद्राक्ष दिया जा रहा है। एक व्यक्ति ज्यादा रुद्राक्ष न ले, इसके लिए उनके हाथों में स्याही भी लगाई जा रही है। दरअसल गुरूदेव पंडित प्रदीप मिश्रा का मानना है कि सब लोगों तक ये अभिमंत्रित रुद्राक्ष पहुंचे और सब इन्हें धारण भी करें, इसके लिए जिन्हें भी रुद्राक्ष चाहिए वे कुबेरेश्वर धाम आकर ही रुद्राक्ष प्राप्त करें।
6 माह तक होगा रुद्राक्षों का वितरण-
चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम पर अगले 6 माह तक रुद्राक्षों का वितरण कार्य किया जाएगा। अनुमानित अब तक करीब 11 लाख से अधिक रुद्राक्षों का वितरण किया जा चुका है, वहीं लगातार वितरण कार्य किया जा रहा है। सभी भक्तों तक रुद्राक्ष पहुंचे, इसके लिए विट्ठल सेवा समिति द्वारा और भी रुद्राक्ष बुलवाए जा रहे हैं। रुद्राक्ष लेने के लिए देशभर के कौने-कौने से लोग यहां पर पहुंच रहे हैं एवं रुद्राक्ष पाकर वे अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं। रतलाम से आए एक परिवार का कहना है कि उनके जीवन में अब खुशियां ही खुशियां हैं। जब से वे यहां से जुड़े हुए हैं तब से उनके कई कार्य हो गए हैं और अब उनका जीवन बेहद हंसी-खुशी से व्यतीत हो रहा है।
सोमवार से शुक्रवार तक होता है वितरण-
विट्ठल सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांश दीक्षित ने बताया कि समिति द्वारा फिलहाल व्यवस्था बनाई गई है, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक रुद्राक्ष वितरित किए जा रहे हैं। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रुद्राक्ष वितरण का कार्य लगातार चल रहा है। अभी कुछ समय के लिए शनिवार एवं रविवार को रुद्राक्ष कार्य नहीं किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इस व्यवस्था को फिर से लागू किया जाएगा।
ऐसे पहुंचे कुबेरेश्वर धाम-
सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर नापल्याखेड़ी से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है। इंदौर की तरफ से आने वाले भक्त सीहोर से करीब 5 किलोमीटर पहले नापल्याखेड़ी से कुबेरेश्वर धाम पहुंचे तो वहीं भोपाल की तरफ से आने वाले भक्त सीहोर से इंदौर रोड पर पांच किलोमीटर आगे चलकर नापल्याखेड़ी गांव से कुबेरेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। सीहोर बस स्टैंड से आॅटों एवं बस की सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा सीहोर रेलवे स्टेशन से भी आॅटो या टैक्सी के द्वारा कुबेरेश्वर धाम पहुंचा जा सकता है।