Newsसीहोर

सीहोर जिले में फिर लगा खाकी पर दाग, इज्जत हो रही खाक!

- श्यामपुर तहसील में दूसरे दिन भी सामने आया पुलिस द्वारा अभ्रता करने एवं रिश्वत मांगने का मामला

सीहोेर। जिले की श्यामपुर तहसील में दूसरे दिन भी पुलिस की अभद्रता एवं रिश्वत मांगने का मामला सामनेे आया है। तहसील के अहमदपुर थाना प्रभारी एवं स्टॉफ पर आरोप लगे हैैं कि उन्होेंने समुदाय विशेष के लोगों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है औैर उनके साथ अभ्रदता भी की है। इससेे एक दिन पहले श्यामपुर थाना प्रभारी एसआई अर्जुन जायसवाल एवं नगर सैनिक अजय मेेवाड़ा को भी लोकायुुक्त ने 25 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। सीहोर जिले मेें लगातार पुलिस ही खाकी वर्दी पर दाग लगा रही है। इसके कारण ईमानदारी से काम करनेे वाले अधिकारी-कर्मचारियोें की इज्जत भी खाक हो रही है।
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री लगातार सरकारी महकमेें के अधिकारी-कर्मचारियोें कोे ताकीद दे रहे हैैं कि वे ईमानदारी से कार्य करें। उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि पुलिस का काम समाज के लोगों की सुरक्षा करनेे का है, लेकिन अब यही पुलिस सुरक्षा करने की बजाए कठोर बन रही है। आए दिन लोगोें कोे पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है। इसके कारण पूरा पुलिस महकमा बदनाम होे रहा हैै। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी पुलिस की कार्यप्रणाली को बेेहतर करनेे एवं लोगों कोे असुविधाएं न होे, इसकेे लिए लगातार नवाचार कर रहे हैैं, लेकिन उनका मातहत ही उनकी मेहनत पर पानी फेरतेे नजर आ रहे हैैं।
अब अहमदपुर थाने का सामने आया मामला-
अहमदपुर थाना अंतर्गत बंटी जाटव ग्राम मंझेड़ा नेे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है कि उसेे एवं उसके परिवार केे लोगों को अहमदपुर पुलिस द्वारा परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है। बंटी जाटव ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी कोे एक आवेदन पत्र दिया है। इसमें कहा गया हैै कि उनके परिवार केे दो लोग राधेश्याम औैर ब्रजमोेहन आपस में गाली-गलौच कर रहे थे। इनकी लड़ाई होे रही थी, तभी उसने 100 डॉयल को फोन करके बुला दिया। थाना प्रभारी शैैलेंद्र तोेमर कोे भी फोन पर सूचना दी, जिस पर कहा गया कि अभी रात हो रही है सो जाओे सुबह बुलाएंगे। इसके बाद बंटी जाटव पिताजी के साथ सुबह थानेे पहुंचा। यहां पर थाना प्रभारी ने मामले कोे सुुलझाने के लिए पिताजी से 10 हजार रूपए की मांग की। इसकेे अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी वैभव बाजपेयी ने पिताजी की जेब से 500 रूपए जबरदस्ती निकाल लिए। इससे पहले पुलिस वालों ने हमसेे गाड़ियोें में पेटोल भी भरवाया। बंटी जाटव का थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी से बातचीत का ऑडियोे भी वायरल होे रहा है। हालांकि इस मामले में थाना ्रप्रभारी अहमदपुर शैलेंद्र तोेमर का कहना है कि दो पक्षों के बीच शराब पीकर गदर करने की सूचना पर डॉयल 100 पहुंची थी, लेकिन वहां पहुंचकर 100 डॉयल के कर्मचारियों ने फोन पर बताया कि यहां स्थिति गंभीर है। इसके बाद मैं स्वयं भी वहां पहंुचा था और दोनों पक्षों कोे थाने में लेकर आए। यहां पर उनसे पूछताछ की एवं उन्हें समझाईश भी दी गई। ऑडियो कौन सा वायरल हुआ, इसकी जानकारी मुझे नहीं है।
इनका कहना है-
अहमदपुर थानेे का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में वैभव बाजपेयी कोे संस्पेंड करके लाईन अटैच कर दिया गया है। थाना प्रभारी कोे लेकर जांच की जा रही हैै। जांच केे बाद आगेे की कार्रवाई की जाएगी।
– सीएम द्विवेदी, एसडीओेपी, सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tere tulemast meie veebisaidile, kus saate lugeda põnevaid eluhäkke, avastada maitsvaid retsepte ja lugeda kasulikke artikleid aianduse kohta. Siit leiate hulgaliselt praktilisi nõuandeid, kuidas muuta oma igapäevaelu lihtsamaks ja kuidas luua maitsvaid roogasid oma köögis. Lisaks saate teada palju kasulikku teavet aia ja köögiviljade kasvatamise kohta, et saaksite nautida värskeid toiduaineid oma enda aias. Tulge ja avastage meie saidi põnev maailm! Kuidas õigesti süüa greibi, et kaotada kaalu: toitumisspetsialistide nõuded 2025. Põnev saladus: Millistel Kuidas aidata krüsanteemidel talve üle Tere tulemast meie veebisaidile, kus saate leida hulgaliselt kasulikke näpunäiteid, retsepte ja artikleid aianduse kohta! Siit leiate põnevaid ja praktilisi nõuandeid, mis aitavad teil oma igapäevaelu lihtsustada ja hubast kodu luua. Olgu teie huvid siis kokandus, käsitöö või aiandus, siin leiate kindlasti midagi huvitavat ja kasulikku. Tule ja avasta meie lehekülge, et leida uusi ideid ja inspiratsiooni!