Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर में बारिश से मकान की दीवार धंसने से दबी दो महिलाएं, चकल्दी में युवक कोलार नदी में कूदा

सीहोर। जिलेभर में हो रही लगातार बारिश के कारण जहां आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है तो वहीं हादसे भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा सीहोर में हुआ। नगर के सराफा बाजार मार्ग स्थित एक जर्जर मकान बारिश के कारण भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में दो महिलाएं दब गई, जिसमें से एक महिला तो बाहर निकल आई, वहीं दूसरी महिला को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब 6 घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू के बाद भी महिला की जान नहीं बच सकी। इधर चकल्दी (रामपुरा) में कोलार नदी में एक युवक ने झलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि युवक नहाने के लिए कूदा था। वह पहले भी एक-दो बार कूदा है, लेकिन इस बार नदी में ज्यादा पानी होने के कारण तेज पानी में बह गया। घटना के बाद रेहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण युवक का पता नहीं चल सका। अब सुबह सीहोर ने एनडीआरएफ की टीम पहुंचेगी एवं युवक को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। युवक की पहचान ग्राम नांदियाखेड़ा नरेला जोड़ पर रहने वाले कृष्णपाल उर्फ रिंकू (35) पिता मेहताब सिंह मर्सकोले के रूप में हुई है।

जर्जर मकान था, तेज बारिश से गिर गई अचानक दीवार –
सीहोर थाना कोतवाली अंतर्गत चरखा लाइन स्थित जैन मंदिर के समीप शनिवार सुबह एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। इसके नीचे एक बुजुर्ग महिला दब गई। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन 6 घंटे के अथक प्रयासों के बाद भी बुजुर्ग महिला की जान नहीं बच सकी। चरखा लाइन निवासी बुजुर्ग महिला 80 वर्षीय चंद्रकला शर्मा अपनी पुत्री गुड़िया और पोते राजू के साथ रहती हैं। बताया जाता है कि सुबह 9 बजे के करीब बुजुर्ग महिला चंद्रकांता अपने घर में खाना बना रही थी, वहीं उसकी पुत्री गुड़िया पास में ही खाना बनाने में सहयोग कर रही थी जबकि पोता राजू किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पुत्री गुड़िया किसी काम से दूसरे कमरे में गई, तभी जिस कमरे में बुजुर्ग महिला खाना पका रही थी उसी कमरे के मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। इसके नीचे बुजुर्ग महिला दब गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पुत्री गुड़िया अंदर आई तो उसकी चीख निकल गई। गुड़िया ने मदद के लिए पुकार लगाकर पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने भी अपने स्तर पर बुजुर्ग महिला को मलबे के नीचे से निकलने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज दीक्षित ने बताया कि बुजुर्ग महिला खाना बना रही थी, इसी दौरान जर्जर मकान अचानक धस गया। बेटी भी अंदर थी। घटना के समय पोता कहीं बाहर गया हुआ था। सूचना मिलने पर नपा का अमला और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। 6 घंटे की अथक परिश्रम के बाद बुजुर्ग महिला को मलबे से बाहर निकाला गया एवं तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुजुर्ग महिला की जान नहीं बच सकी।

नहाने कूदा, लेकिन तेज बहाव में बह गया युवक –
सीहोर जिले की भैरूंदा जनपद पंचायत क्षेत्र के चकल्दी (रामपुरा) में शनिवार को एक युवक कोलार नदी में कूद गया। कुछ देर तक वह नदी में तैरता रहा, लेकिन फिर तेज बहाव में अपने आपको नहीं संभाल पाया और बह गया। इस दौरान कोलार नदी के पुल पर कई लोग खड़े हुए थे, जिन्होंने युवक के नदी में कूदने की सूचना रेहटी थाना पुलिस को दी। इसके बाद तत्काल पुलिस टीम पहुंची। घटना दोपहर करीब 3 बजे के आसपास की है। नदी में कूदे युवक की पहचान ग्राम नांदियाखेड़ा नरेला जोड़ निवासी कृष्णपाल उर्फ रिंकू (35) पिता मेहताब सिंह मर्सकोले के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button