Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में जिपं अध्यक्ष पति पर इंजीनियर से मारपीट का आरोप, एफआईआर की मांग

सीहोर। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा के पति व जनपद पंचायत के इंजीनियर के विवाद का मामला सामने आया है। जनपद पंचायत के सभी इंजीनियर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पति द्वारा इंजीनियर को थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत को ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग की है। इधर जिला पंचायत अध्यक्ष पति सुरेन्द्र मेवाड़ा ने आरोपों को निराधार बताया है। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास अभियंता के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि अखिल मंगल उप यंत्री जपं सीहोर में पदस्थ हैं। 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पति सुरेन्द्र मेवाड़ा द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में दुर्व्यवहार किया गया। शारीरिक क्षति भी पहुंचाई व गाली गलौज करने के साथ मारने की भी कोशिश की गई। इस दौरान हाथ भी मरोड़ा गया।
आरोप निराधार है-
इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र मेवाड़ा का कहना है कि लगभग एक साल पहले ग्राम ढाबला में सुदूर सड़क स्वीकृत की थी। उस समय सब इंजीनियर अखिल मंगल थे, जितेंद्र मेवाड़ा वेंडर द्वारा मुरम डाली व साफ सफाई की गई। उसका 7-8 लाख रुपए बिल बना था। डेढ़ साल बाद भी मूल्यांकन नहीं हो सका न पेमेंट न हुआ। हमारे पास उक्त व्यक्ति आए जिस पर इंजीनियर से मूल्यांकन करने का निवेदन किया गया। मूल्यांकन से पहले ही जनवरी माह में उनका तबादला हो गया। नए इंजीनियर आ गए। नए इंजीनियर का कहना है उनके कार्यकाल का बिल वही लगाएंगे। 3 जुलाई को दोनों को बुलाया। बातचीत की, निवेदन के बाद नए इंजीनियर तैयार हुए कि 6 जनवरी के बाद के बिल मैं लगा दूंगा, पुराने बिल पूर्व के इंजीनियर लगाएंगे। दोनों इंजीनियरों का आपसी मनमुटाव है। थप्पड़ मारने का आरोप गलत है। जिला पंचायत सीईओ के सामने भी वर्तमान इंजीनियर ने कहा कोई थप्पड़ नहीं मारा, न अभद्रता हुई। हाथ पकड़कर बैठाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button