Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

इंदौर के अधिवक्ता ने पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ सीहोर कोर्ट में दायर की याचिका

सीहोर। पं. प्रदीप मिश्रा के खिलाफ इंदौर के अधिवक्ता ने सीहोर न्यायालय में याचिका दायर की है। दायर याचिका को लेकर न्यायालय ने मंडी थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी।
बता दें कुबरेश्वर धाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जन सैलाब उमड़ता है। इस दौरान बड़ी घटनाएं भी घटित हो रही हैं। हाल ही में आयोजित हुए कार्यकक्रम में सात लोगों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने समिति पर कोई कार्रवाई नहीं की है, इस बात को लेकर इंदौर के एडवोकेट प्रकाश यादव ने सीहोर आकर पहले मंडी थाना पुलिस में शिकायत पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जो अब सीहोर जिला न्यायालय में याचिका लगाइ, जिसके बाद न्यायालय ने मंडी थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है अगली सुनवाई 13 सितंबर को है।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित है कुबेरेश्वर धाम, यहां कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा समय-समय पर बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, इस दौरान होने वाली घटनाओं को लेकर अब आवाज उठने लगी है। बताया गया है की कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कभी भगदड़, कभी धक्का मुक्ति तो कभी अज्ञात कारण से लोगों की मौत हो जाती है। भोपाल इंदौर हाईवे पर कई बार कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। ऐसे अनेक कारणों को लेकर एडवोकेट प्रकाश यादव ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मामले में कोर्ट ने मंडी थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन देने को कहा है अगली सुनवाई 13 सितंबर को है।
हाल ही में हुई सात लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि इस माह धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन हुआ था और सीवन नदी से कुबेरेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा निकाली गई थीए इस दौरान तीन दिन में सात लोगों की अलग अलग कारणों से मौत हो गई थी और पुलिस ने मात्र डीजे संचालकों पर मामला दर्ज किया था। एडवोकेट प्रकाश यादव द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सीहोर के न्यायालय में दाखिल याचिका में पंडित प्रदीप मिश्रा और विटलेश सेवा समिति को विभिन्न धाराओं में आरोपी बनाने की मांग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Potřebujete nějaké skvělé tipy na zlepšení vašeho vaření nebo zahradničení? Na našem webu najdete spoustu užitečných rad a triků, které vám pomohou vytvořit skvělé jídlo nebo krásnou zahradu. Sledujte naše články a objevte nové způsoby, jak využít své potenciál. Zlaté dny pro Jednoduché tajemství dokonalých těstovin: Hlavní chyba, kterou dělá Tipy a triky pro jednoduchý život, chutné recepty a užitečné články o zahradničení – všechno na jednom místě! Objevujte nové způsoby, jak usnadnit si každodenní rutinu, vařit lahodné jídlo a pěstovat úspěšnou zahrádku. Buďte inspirací pro svou rodinu a přátelé s našimi praktickými nápady a informacemi!