महंगाई ने बिगाड़ा जायका, थाली से दूर हो गई सब्जी
100 रूपए किलो टमाटर, 60 रूपए किलो कद्दू, 140 रूपए किलो हुई मिर्ची
सीहोर। आसमान छूती सब्जी की कीमतों ने आम लोगों का जायका बिगाड़ दिया है। आम लोगोें की थाली के मैन्यू से सब्जी गायब होने लगी है। 100 रूपए किलो टमाटर, 60 रूपए किलो कद्दू, 140 रूपए किलो हरी मिर्ची सहित अन्य सब्जियों के दामों के कारण लोगों का जायका बिगड़ गया है। इधर तुअर दाल सहित मूंग दाल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं। इतनी महंगाई के दौर में आम आदमी के लिए जीना बेहद मुश्किल हो रहा है।
दो वक्त की रोटी के लिए मशक्कत करता गरीब एवं आम आदमी इस महंगाई के दौर में बेहद परेशान है। महंगाई आसमान छू रही हैै औैर उसकी आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर हो रही है। इस महंगाई के दौर में आम आदमी अपनी जरूरतें तो जैसे-तैसे पूरा करता है और बचत अपने खाने-पीने की चीजों में कर पाता हैै, लेकिन अब सब्जी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतोें ने अब उसके लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं। एक तरफ बिचौलियों के कारण सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैैं तो वहीं तुअर एवं मूंग की दाल की कीमतेें भी लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में गरीब एवं आम आदमी के लिए अपनेे परिवार का भरण पोेषण करना भी बेहद मुश्किल काम हो रहा है।
महंगी सब्जियों ने तोड़ दी कमर-
इस महंगाई के दौैर में अब सब्ज्यिों ने भी आम आदमी की कमर तोड़ दी है। कोई भी सब्जी इस समय 50-60 रूपए किलोे से कम नहीं है। एक तरफ इन दिनों में जहां सब्जियों केे दाम बेेहद कम होेतेे थेे तोे वहीं इन दिनों में सबसेे ज्यादा दाम सब्जियों के हो गए हैं।
इसलिए हो गई सब्जियां इतनी महंगी-
दरअसल सब्जियों के इतने महंगे दाम होेने का कारण बारिश को बताया जा रहा है। दरअसल बारिश के दिनोें में अन्य राज्योें से आने वाली सब्जियोें की सप्ताई समय पर नहीं हो पा रही है। ऐसे में सब्जियोें के दाम आसमान छू रहे हैं।
इस भाव में मिल रही सब्जी-
आलू- 20 रूपए किलो
टमाटर- 100 रूपए किलो
कद्दू- 60 रूपए किलो
मिर्ची- 140 रूपए किलो
प्याज- 25 रूपए किलो
गिलकी- 70 रूपए किलो
भिंडी- 60 रूपए किलो
करेला- 80 रूपए किलो
ककड़ी- 40 रूपए किलो