रेहटी नगर परिषद एवं ग्राम पंचातय ग्वाली द्वारा घर-घर जाकर दी जा रही आयुष्मान कार्ड की जानकारी

सीहोर। आयुष्मान कार्ड को लेकर प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर रेहटी नगर परिषद की टीम भी मैदान में जुटी हुई है। यहां के अधिकारी-कर्मचारी लोगों को घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड की जानकारी दे रहे हैं एवं उन्हें नगर परिषद कार्यालय आने के लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं, ताकि उनके आयुष्मान कार्ड बन सकें। दरअसल बुजुर्गों के कार्ड जल्द से जल्द बने, इसको लेकर अभियान के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है। इसी को लेकर रेहटी नगर परिषद का अमला लगातार लोगों के घर पहुंचकर उन्हें इसकी जानकारी दे रहा है। रेहटी नगर परिषद के सीएमओ आरके यादव ने बताया कि नगर परिषद द्वारा लगातार लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को पता चल सके और वे यहां आकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकें एवं योजना का लाभ ले सकें।
5 लाख तक का है निःशुल्क इलाज-
आयुष्मान कार्ड के जरिए आयुष्मान से जुड़ी हुई अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज है। यह योजना लोगों के लिए कारगर साबित हुई है। कई लोग आयुष्मान कार्ड से अपना निःशुल्क इलाज करवा चुके हैं। अब बुजुर्गों को भी ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले, इसको लेकर अभियान के रूप में बुजुर्गों के कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायत ग्वाली में घर-घर जाकर बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड-
सीहोर जिले की जावर तहसील की ग्राम पंचायत ग्वाली में भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के कार्ड बनाए जा रहे हैं। हितग्राहियों के घर-घर जाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। ग्वाली पंचायत सचिव मनोहर सिंह ठाकुर ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए हमारी टीम सचिव, सहायक सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका 70 से 80 कार्ड बना चुकी हैं। पात्र ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने गांव में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ग्वाली ग्राम पंचायत के सचिव मनोहर सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक जितेंद्र सिंह जाट एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगला शर्मा, सहायिका सीमा आंवले, सरपंच प्रतिनिधि कमल सिंह दुदी द्वारा हितग्राहियों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी जा रही है।