रेहटी। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करके विधायक बने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव अब जीत के बाद आभार जताने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में वे बुधनी विधानसभा के रेहटी नगर में भी पहुंचे। नगर आगमन पर उनका भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत सत्कार किया तो वहीं जमकर आतिशबाजी की गई एवं ढोल बाजे भी बजाए। रेहटी पहुंचे विधायक रमाकांत भार्गव का नगर में विजयी रोड शो भी निकाला गया, जिसमें जगह-जगह मंच बनाकर लोगों ने उन पर फूलों की बारिश की। रोड शो के दौरान आगे-आगे डीजे, ढोल वाले चल रहे थे तो वहीं पीछे-पीछे भाजपा नेता, कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लिए चल रहे थे। इस दौरान विधायक रमाकांत भार्गव खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए आगे बढ़ रहे थे।
लड्डुओं से किया तुलादान –
रेहटी नगर में पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक रमाकांत भार्गव का नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदों, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, रामनारायण साहू, आसाराम यादव, गोपाल मुकाती सहित अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भव्य अगवानी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनका लड्डुओं से तुलादान भी किया। विधायक श्री भार्गव ने भी सभी का आभार जताते हुए सभी का हार्दिक धन्यवाद किया। नगर के पुराने बस स्टैंड पर स्वागत मंच बनाया गया था। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी विधानसभा मध्य प्रदेश के विकास का रोल मॉडल बन चुकी है और विकास का यह पहिया यहां पर लगातार चलता रहेगा। इससे पहले विधायक रमाकांत भार्गव बुधनी विधानसभा के शाहगंज, बुधनी, भैरूंदा, गोपालपुर, लाड़कुई सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर आमजनों, भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं का भी आभार प्रदर्शन कर चुके हैं। रेहटी में कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, वरिष्ठ नेता गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, अनार सिंह चौहान, राजेश राजपूत, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।