शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पहल, जिले की 1100 से अधिक शालाओं में निरीक्षण शुरू
कलेक्टर के निर्देश पर 8 दिसंबर तक चलेगा अभियान

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशानुसार जिले की 1100 से अधिक शालाओं में एक व्यापक और निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान जिले में शिक्षा की स्थिति सुधारने और शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष निरीक्षण अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों को निरीक्षण के लिए निर्धारित प्रपत्र उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें दर्ज संपूर्ण जानकारी उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करनी होगी।
सुधार और क्रियान्वयन है मुख्य लक्ष्य
कलेक्टर बालागुरू के. ने स्पष्ट किया है कि यह पहल केवल निरीक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों की जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति में सुधार करना, शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत करना और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सात दिवस के भीतर अपनी संपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान
मूलभूत सुविधाएं: जैसे पेयजल, शौचालय, कक्षा-कक्ष की स्थिति।
उपस्थिति: शिक्षकों और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति।
शैक्षणिक गुणवत्ता: बच्चों के सीखने का स्तर और पढ़ाई-लिखाई की स्थिति।
स्वच्छता: विद्यालय परिसर और कक्षाओं में स्वच्छता का स्तर।



