अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस : सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताएं हुई, नेत्र परीक्षण भी कराया

सीहोर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवससर पर शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान द्वारा दिव्यांगों की सांस्कृतिक एवं सामर्थ्य प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय ने किया। इधर सीहोर के इंग्लिशपुरा स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ब्रांच द्वारा अंतरराष्ट्रीय विकलांग दिव्यांग दिवस पर विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने कहा कि दिव्यांगता एक शारीरिक अवस्था है, जिसका प्रतिभा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। दिव्यांगों में हौसले और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ये बच्चे अपने आप में ईश्वरीय गुण धारण किए हुए हैं। उन्हें हमारी सहानुभूति नहीं हमारे साथ की जरूरत है, जिससे दिव्यांगजन अपने हौसलों को उड़ान दे सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों के हित एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिले में भी शिविरों के माध्यम से लगातार दिव्यांगों के उत्थान एवं उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रतियोगिता में दिव्यांगों के लिए बालिका वर्ग और पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़, गोला फेक, भला फेक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, एकल गायन, फैंसी ड्रेस, निबंध, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया शिविर-
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजन परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें 121 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया। शिविर में अतिवादी दिव्यांगों के 69, श्रवण बाधित दिव्यांगों के 17, दृष्टिबाधित दिव्यांगों के 10, मानसिक विकलांग दिव्यांगों के 26 प्रमाण पत्र जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाए गए। साथ ही 7 श्रवण बाधित दिव्यांग को श्रवण यंत्र तथा 3 मानसिक बहू विकलांग को व्हील चेयर, 3 अस्थि बाधित दिव्यांगों को बैशाखी प्रदान की गई।
दिव्यागों का कराया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण-
विश्व विकलांग दिव्यांग दिवस पर सीहोर के इंग्लिशपुरा स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ब्रांच द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सीहोर नगर में निवास करने वाले सैकड़ों दिव्यांग भाई, बहनों, माताओं, बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण सेवा सदन इंग्लिशपुरा के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ जितेंद्र पाठक द्वारा नेत्र परीक्षण के बाद दिव्यांगों को नि:शुल्क चश्मों का वितरण एवं उपचार संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सेवा सदन के समन्वयक संतोष व्यास, डॉ जितेंद्र पाठक, सेवा सदन के विशेष सहयोगी अनीता सूर्यवंशी, पुरुषोत्तम मीना बाबू, अयाज भाई, फारुख भाई, सोनू राठौर, विनोद यादव, गब्बर यादव, अतुल राय सहित सैकड़ों दिव्यांग उपस्थित रहे।