Newsआष्टासीहोर

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में हुआ अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह

- मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओपी आष्टा मोहन सारवान हुए शामिल

आष्टा। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा में भव्य अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओेपी मोहन सारवान शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन तथा दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने समूह गीत शंखनाद गाया। उसके उपरांत लहरा दो….लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो… गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। उसके साथ ही शौर्य जैन हेड बॉय, कनिष्का रणकौशल हेड गर्ल, अमय जैन स्पोर्ट्स कैप्टन, कार्तिकेय रणकौशल स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, पूर्वी टेलर कल्चरल सैक्रेटरी, श्रृष्टि वर्मा लिटेट्री सैक्रेटरी, चंद्रशेखर मातवणकर ब्रह्मपुत्र हाउस इंचार्ज, हर्षवर्धन सिंह ठाकुर कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, रिदम खंडेलवाल वाइस कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, हार्दिक वर्मा सिनियर प्रिफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस, हितिशा कासलीवाल जूनियर प्रिफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस, खुशी साहा कावेरी हाउस इंचार्ज, पीयूष पटेल कैप्टन कावेरी हाउस, कुशाग्र रणकौशल वाइस कैप्टन कावेरी हाउस, सुमित चौधरी सीनियर प्रिफेक्ट कावेरी हाउस, ऐशना कासलीवाल जूनियर प्रिफेक्ट कावेरी हाउस, मोनिका मार्सकोले नर्मदा हाउस इंचार्ज, प्रथमराज ठाकुर कैप्टन नर्मदा हाउस, वीर्ति छाजेड़ वाइस कैप्टन नर्मदा हाउस, यांशी राठौर सिनियर प्रिकेक्ट नर्मदा, यशराज सिंह ठाकुर जूनियर प्रिकेक्ट नर्मदा हाउस, केविन क्रिस्टोफर यमुना हाउस इंचार्ज, आहासना सिद्धकि कैप्टन यमुना हाउस,प्रथम सुराणा वाइस कैप्टन यमुना हाउस, वंशिका सेठिया सीनियर प्रिफेक्ट यमुना हाउस, ओजल सोनी जूनियर प्रिफेक्ट यमुना हाउस के छात्र-छात्राओं को बनाया गया तथा उनको जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इस अवसर पर सभी छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को मुख्य अतिथि मोहन सारवान, संचालकगण धु्रवकुमार तिवारी, पायल अली, बहादुर सिंह सेंधव, ज्ञान सिंह ठाकुर, आदिल अली, प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा द्वारा शपथ दिलाई गई कि वह अपने निर्धारित कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा के साथ पालन करेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया तथा उनको सम्मान में गमलों के साथ पौधे भेंट किए गए। मुख्य अतिथि श्री सारवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छे नागरिक बनने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक है तथा अपने अंदर लीडरशिप की क्षमता भी होनी चाहिए। अभिभावकों ने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आष्टा जैसे शहर में इस प्रकार का विद्यालय संचालित हो रहा है, जिसमें योग्य एवं प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा छात्रों के लिए उच्च शिक्षण कार्य किया जा रहा है। साथ ही प्राचार्या ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skutečný optický trik: najděte Dívka s tajemstvím: Vzrušující hádanka, kterou vyřeší Kde je číslo Jak najít motýla Tajemná logická hra: Rozdíl mezi Rychlá hádanka pro Rychlá logická hra: Génius hledá jedinečné kachničky za