News

iPhone SE 64GB इससे सस्ता कही नहीं , अभी उठाये फायदा

हर कोई चाहता है कि हाथ में Apple iPhone पकड़ा हो लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते ये सपना पूरा नहीं हो पाता है लेकिन अब आपका ये सपना पूरा हो सकता है। जी हां, Flipkart पर अभी आईफोन एसई को बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है, इस मॉडल के साथ ढेरों Flipkart Offers दिए जा रहे हैं। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन iPhone SE को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक इस हैंडसेट को 15,498 रुपये में खरीद सकते हैं, अब आप सोचेंगे वो कैसे तो आइए आपको इस लेख में इस बात की जानकारी देते हैं।

iPhone SE 64GB Price in India

iPhone SE 64GB मॉडल के कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट को वैसे तो Flipkart पर 30,298 रुपये में बेचा जाता है लेकिन इस मॉडल के साथ अभी 14,800 रुपये का तगड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप अपना पुराना फोन देते हैं और यदि आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू यानी 14800 रुपये मिल जाते हैं तो ऐसे में ये हैंडसेट आपको 15,498 रुपये (30,298 रुपये (फोन की कीमत) -(माइनस) 14,800 रुपये (एक्सचेंज वैल्यू) = 15,498 रुपये (पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर)। अन्य ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है।

iPhone SE (2020) Specifications

इस Apple iPhone में 4.7 इंच की रेटिना एचडी (750×1334 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में ए13 बायोनिक चिपसेट भी मौजूद है। कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फोन को IP67 रेटिंग मिली हुई है।

आप लोगों की जानकाकरी के लिए बता दें कि 8 मार्च में Apple के iPhone SE 3 समेत कई अन्य मॉडल्स के उतारे जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है और ये कंपनी का 2022 का पहला इवेंट होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button