किसानों के लिए ये पढ़ना जरूरी: स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू, सोमवार से शुक्रवार तक होगी गेहूं की तुलाई
सीहोर। किसानों द्वारा फसल विक्रय के लिए 21 मार्च 2023 से स्लॉट बुकिंग ूूू.उचमनचंतरंद.दपब.पद पर की जा सकेगी। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथ उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि 7 कार्य दिवस होगी।
जिले में 210 खरीदी केन्द्रों पर खरीदी की जाएगी-
जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। किसानों से अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपए प्रति क्विंटल से खरीदा जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 25 मार्च से 10 मई तक किया जाएगा। जिले में किसानों से 210 खरीदी केन्द्रों पर फसल की खरीदी की जाएगी।
गेहूं की खरीदी सोमवार से शुक्रवार तक-
किसानों से गेहूं उपार्जन सप्ताह में 5 कार्य दिवस में की जाएगी। गेहूं खरीदी के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही किसानों को तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। जिन किसानों की उपज की तौल किसी कारण से सोमवार से शुक्रवार के बीच निर्धारित दिवस को नहीं हो सकेगी उनकी तौल शनिवार को की जाएगी। शनिवार एवं रविवार को शेष फसल का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन की जाएगी।