Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी पर आईटी का छापा, 60 गाड़ियोें से पहुंची टीम
सीहोर। जिले की बुधनी स्थित ट्राइडेंट कंपनी पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। इनकम टैक्स की टीम सुबह-सुबह 60 गाड़ियों से कंपनी के बुधनी स्थित प्लांट पर पहुंची। आईटी की टीम ने कंपनी के जालंधर सहित अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापामार कार्रवाई की है। इनकट टैक्स की टीम ने कंपनी को पूरी तरह से अपने कब्जे में लिया है एवं छानबीन की जा रही है। इनकम टैक्स की टीम कंपनी के आय-व्यय से संबंधित ब्यौरों की जांच करने में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि बड़े पैमाने पर कर चोरी का मामला सामने आ सकता है। फिलहाल आईटी की टीम छानबीन करने में जुटी हुई है। यहां बता देें कि ट्राइडेंट द्वारा तैयार किया गया ज्यादातर माल विदेशों में सप्लाई किया जाता है।