300mAh की बैटरी साथ Itel T1 neo tws earbuds
मार्केट में वायरलेस ईयरबड्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर कोई कम कीमत पर एक अच्छे ईयरबड्स खरीदना चाहता है क्योकिं, ये ट्रेवलिंग करने हुए भी इस्तेमाल करने में काफी यूजफुल होते हैं। इसी के साथ पॉपुलर इलेक्ट्रिक कंपनी itel ने हाल ही में भारत में अपने एक बजट रेंज में नए Itel T1 Neo TWS ईयरबड्स लॉन्च किए थे। मैने काफी दिनों से इस्तेमाल किया और इसकी परफॉर्मेंस को देखा। कैसी है इसकी ऑडियो क्वालिटी, परफॉर्मेंस, बैटरी बैकअप और इसका डिजाइन यहां जानें इनके बारे में सब कुछ।
Itel T1 NEO TWS Earbuds का डिजाइन
इन्हें खासतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है लेकिन ये आईफोन के साथ भी कनेक्ट किए जा सकते हैं। ईयरबड्स व्हाइट कलर में आते हैं और इनका डिजाइन काफी हद तक एप्पल एयरपॉड्स से मिलता जुलता है। ये लाइटवेट हैं साथ ही स्वेट प्रूफ हैं। ईयरबड्स के एर्गोनोमिक्स की बात करें तो ये पहनने में काफी कम्फर्टेबल हैं। जब में ज्यादा समय तक इसका इस्तेमाल किया तो मुझे कानों में थोड़ा दर्द महसूस हुआ।
Itel T1 NEO TWS की ऑडियो क्वालिटी
इनमें कॉलिंग और बातचीत के लिए माइक्रोफोन दिए गए हैं। इन ईयरबड्स के साथ मेरा कॉलिंग एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा। इनके डिजाइन की वजह से इनसे आसानी से बात की जा सकती है। Ergonomic half-in-ear डिजाइन दिया गया है जो डे-टू-डे यूसेज के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं। वाटर प्रोटेक्शन के लिए इसमें IPX5 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग को सपोर्ट है। इनमें डीप बास की सुविधा है, साउंड काफी क्लीयर है। लेकिन, मुझे इनमें बास फीचर ज्यादा महसूस नहीं हुआ। इसमें dsp तकनीक है जो नॉइस को फिल्टर करता है और साउंड की क्वालिटी को बेहतर करते हैं। ट्रैफिक में आसानी से कॉल्स को अटेंड किया जा सकता है।
Itel T1 NEO TWS ईयरबड्स की बैटरी
इसमें 25mAh की बैटरी है, वहीं चार्जिंग केस के साथ इसमें 300mAh की बैटरी मिलती है, जो इसे 1-2 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है। 4 घंटे का प्लेबैक टाइम, 3.5 टॉक टाइम। चार्जिंग के लिए टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है, ऐसे में अगर आप फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है तो आप उससे भी ईयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं।
Itel T1 NEO TWS Earbuds के फीचर्स
ईयरबड्स में हाई-क्वालिटी ऑडियो के लिए 13.4 Mm का बास बूस्ट ड्राइवर हैं जो 18 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुनने की सुविधा देते हैं। 10m की रेंज तक बात कर सकते हैं। ईयरबड्स में ब्लूटूथ v.5.1 दिया गया है। ईयरबड्स में फुल टच कंट्रोल सिस्टम है, जिन्हें फिंगरटिप्स के जरिए मैनेज किया जा सकता है। 1 टैप से इन पर कॉल्स को एंसवर और म्यूजिक प्ले और पॉज किया जा सकता है। वहीं, वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए तीन बार टैप करना होगा।
हमारा फैसला
Itel T1 NEO TWS ईयरबड्स को भारत में 1099 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस रेंज में मुझे ये ईयरबड्स कॉलिंग फीचर के हिसाब से काफी बेहतर लगे। हालांकि, अगर आप लंबे समय तक ईयरबड्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप दूसरे ऑप्शन्स भी चेक कर सकते हैं। शॉर्ट टाइम यूज और कॉल पर बात करने के लिए अगर आप सस्ते ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इन्हें अपनी बकेट लिस्ट में ऐड कर सकते हैं।