सीहोर। जाको राखे साइयां मार सके न कोई… ये कहावत चरितार्थ होती है बुदनी के ग्राम खबादा में खेत में धान की रोपाई कर रहे 7 मजदूरों पर, जिन पर आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें सभी मजदूर घायल हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी अपील की है कि रपटा, पुल, पुलिया पर पानी होने पर रास्ता पार नहीं करें। वर्षा के दौरान नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने भी न जाएं।
जानकारी के अनुसार बुदनी के शाहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खाबदा में खेत में धान रोपाई का काम कर रहे 7 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे सभी मजदूर घायल हो गए, जिनको उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर 5 मजदूरों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई, वहीं दो गंभीर घायल युवक-युवती को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां पर उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
मौसम विभाग का भी है अलर्ट –
मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया है कि प्रदेशभर में मौसम सक्रिय है। इस दौरान तेज आंधी, हवा के साथ में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी रहती है। इसलिए खुले आसमान एवं पेड़ों के नीचे नहीं खड़े रहे। सुरक्षित स्थानों पर रहे।
कलेक्टर ने की अपील, बारिश में नहीं पार करें रपटा –