
रेहटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जतिन शर्मा को जिला प्रमुख एसएफएस कार्य एवं राजीव गौर को बिजासन भाग का संयोजक बनाया है। इस मौके पर एव्हीबीपी नगर ईकाई एवं महाविद्यालय ईकाई द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक का आयोजन करके आगामी रूपरेखा भी तय की गई है। यहां बता देें कि एसएफएस कार्य के माध्यम से स्टूडेंट सेवा सहित उनसे जुड़े हुए कार्य किए जाते हैं।