
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपल्यामीरा स्थित जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री की मनमानी को लेकर अब कांग्रेस भी मुखर हो गई है। कांग्रेस ने पॉम आयल से नकली पनीर बनाने वाली जयश्री गायत्री फैक्ट्री द्वारा लोगों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ एवं जल व जमीन कोे प्रदूषित करने को लेकर जंग का ऐेलान भी कर दिया है। सीहोर जिला महिला कांग्रेस द्वारा इस संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी संयुक्त कलेक्टर कोे सौैंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री द्वारा पॉम आयल से नकली एवं घटिया क्वालिटी का पनीर बनाकर जहां लोगों केे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैै तोे वहीं आसपास के गांवोें सहित सीहोर के लोगों की जीवनधारा भगवानपुरा तालाब का पानी भी दूषित किया जा रहा हैै। जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री से निकलने वालेे कैैमिकलयुक्त पानी के कारण आसपास के कई गांवों का पानी भी दूषित हो गया हैै एवं गांवोें मेें लोग कैैंसर जैैसी घातक बीमारी से भी जूझ रहे हैैं। अब इसको लेकर सीहोर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। यहां पर संयुक्त कलेक्टर सतीश राय को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं मुखर प्रवक्ता पंकज शर्मा भी विशेष रूप सेे मौैजूद रहे।
सख्त कार्रवाई होे, पॉम आयल की जांच भी उजागर करें-
महिला कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जयश्री गायत्री फूड्स पनीर फैक्ट्री में पाम ऑयल और विभिन्न केमिकल मिलाकर नकली पनीर बनाया जा रहा है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इससे लोगों में कैंसर सहित कई त्वचा संबंधी रोग फैल रहे हैं। इसके अलावा इस फैक्ट्री से निकले दूषित पानी को सीधे खुले में छोड़ा जा रहा है, जो बहकर सीहोर को पेयजल आपूर्ति करने वाले भगवानपुरा तालाब में मिल रहा है। इसका पानी पीने से सीहोरवासियों को भी कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही किसानों की फसलों और जमीन की उर्वर क्षमता पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि विगत दिनों इस फैक्ट्री से पाम ऑयल का एक टैंकर भी जिला प्रशासन ने जब्त किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने यहां से पनीर के सैंपल भी लिए थे, जिसकी अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके अलावा एनजीटी द्वारा भी इस फैक्ट्री पर एक करोड़ चौबीस लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया था, जिसे भी अब तक इनके द्वारा पूर्ण रूप से जमा नहीं किया गया है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि इन सब बातों को देखते हुए हमें आशंका है कि कहीं ये पाम ऑयल वाली जांच भी महज एक औपचारिकता बनकर ना रह जाए। सीहोर जिला महिला कांग्रेस सीहोर की जनता के हित में जिला प्रशासन से मांग करती है कि जयश्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में हो रही अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पाए जाने पर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी जनहित में बड़ा जन आंदोलन करेगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मीरा बाई रैकवार, ममता शर्मा, पंकज शर्मा, शीबा खान, शहाना खान, नीतू सिंह, दिपिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।