Newsआष्टाइछावरजावरबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

आष्टा में बोले जीवन सिंह शेरपुर, हमें आंदोलन की जरूरत नहीं, प्रशासन कर रहा है अच्छी कार्रवाई

सीहोर। आष्टा के अलीपुर में पिछले रविवार को हुए विवाद के बाद उपजे तनाव के बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर आष्टा पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पीडि़त पक्ष से मुलाकात करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी प्रकार के आंदोलन की आवश्यकता नहीं है। शेरपुर ने कहा कि पुलिस प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है और अब तक 10 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए शेरपुर ने कहा हमारी विचारधारा और दल अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन हमारा मकसद यह होना चाहिए कि आष्टा वासियों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में अच्छी बात कर रहे हैं, उनका स्वागत है, लेकिन भडक़ाऊ बात करने वालों को समझना चाहिए कि हिंसा में किसी का भला नहीं होता। उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा बच्चे आपके घर में भी हैं और हमारे भी। दंगा होने पर किसी न किसी की मां अपना बेटा ही खोएगी। हम इंसानियत और धर्म को समझते हैं।
आंदोलन की अपील वापस ली
उन्होंने दो टूक कहा हमें अब किसी आंदोलन की जरूरत नहीं है। प्रशासन सही दिशा में कार्रवाई कर रहा है। जिस तरह मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्वक अपनी बात रखी, वैसे ही हम भी शांति के पक्षधर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब भीड़ जुटती है और माइक हाथ में आता है तो कोई भी कुछ भी बोल जाता है जिससे माहौल बिगड़ता है, इसलिए हम किसी को कुछ भी गलत नहीं बोलने देंगे।
सीसीटीवी के आधार पर हो रही पहचान
बता दें कि पुलिस प्रशासन अलीपुर मामले में पहले ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। वहीं सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों और घटना के दौरान मौजूद अन्य उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button