
सीहोर। बुधनी विकासखण्ड के ग्राम डोबी में अस्पताल निर्माण के लिए पत्रकार राघवेन्द्र सिंह एवं रामेति सिंह ने अपनी-अपनी निजि भूमि स्वास्थ्य विभाग को दान कर दी। दान में अस्पताल को दी जाने वाली इस निजी भूमि के हस्तांतरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसके डेहरिया की उपस्थिति में भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डेहरिया ने बताया कि दान की गई भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। इससे आस-पास के क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। अस्पताल निर्माण से ग्राम डोबी के आस-पास के गांवों मछवाई, खोहा, मुरारी, जैत, खैरीसिलगेना, पिपलिया, हथनोरा सहित अन्य गांवों के निवासी भी लाभान्वित होंगे। इस दौरान राघवेन्द्र सिंह ने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों तथा उनके परिवार जनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की बात भी कही। बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने इस दान के लिए शासन की ओर से रामेति सिंह एवं राघवेन्द्र सिंह को धन्यवाद दिया।