News

जानिए realme narzo 50 pro या oneplus nord ce 2 5g कोनसा है बेहतर

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नए स्मार्टफोन लेकर आती रहती हैं। हाल ही में OnePlus ने Nord CE 2 5G और Realme ने Narzo 50 Pro 5G को पेश किया है जो कि किफायती MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसकी शुरुआत 21,999 रुपये से है। इस कीमत में कई अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां स्मार्टफोन की पेशकश करती हैं।

इसी बीच हम आपको Realme Narzo 50 Pro 5G के बारे में बता रहे हैं जो कि OnePlus Nord CE 2 5G को टक्कर दे सकता है। आइए 25,000 रुपये के बजट में आने वाले इन स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Nord CE 2 5G

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 5G में 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Android 11 पर बेस्ड OxygenOS 11 पर काम करता है।

प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 में ऑक्टा कोर MediaTek MT6877 Dimensity 900 5G (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज वेरिएंट के लिए OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन 6GB और 128GB स्टोरेज और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 स्मार्टफोन Gray Mirror और Bahama Blue में उपलब्ध है।

बैटरी बैकअप की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 की लंबाई 160.6 mm, चौड़ाई 73.2 mm, मोटाई 7.8 mm और 173 ग्राम वजन है। कनेक्टिविटी के मामले में OnePlus Nord CE 2 में 3.5mm जैक, वाई-फाई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, रेडियो और यूएसबी टाइप-सी 2.0 दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर OnePlus Nord CE 2 5G के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,998 रुपये है।

Realme Narzo 50 Pro

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Realme Narzo 50 Pro में 6.4 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 90Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Realme Narzo 50 Pro में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 920 (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है।

स्टोरेज वेरिएंट के लिए Realme Narzo 50 Pro में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro Pro के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।

वहीं, इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro स्मार्टफोन Hyper Blue और Hyper Black में उपलब्ध है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Realme Narzo 50 Pro में 5000mAh की बैटरी है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है। यह बैटरी सिर्फ 31 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

डाइमेंशन की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro की लंबाई 160.2 mm, चौड़ाई 73.3 mm, मोटाई 8 mm और 181 ग्राम वजन है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro में 3.5mm जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, रेडियो, इंफ्रारेड पोर्ट और यूएसबी टाइप-सी 2.0 पोर्ट दिया गया है।

सेंसर की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कीमत की बात करें तो खबर लिखे जाने तक रियलमी की ऑफिशियल साइट Realme Narzo 50 Pro के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získejte nejnovější tipy a triky pro domácnost, kuchařství a pěstování zahrady. Naše články vám poskytnou užitečné rady a nápady pro efektivní a zdravý životní styl. Buďte inspirací pro svou rodinu a přátelé s našimi užitečnými články a recepty! 5 věcí, které byste nikdy neměli dávat svému psu od Bývalý trenér J Muffin v hrnku za 5 minut: snadný Jak se Velký pátek 2025: 10 věcí, které byste měli vždycky dodržovat Zjistěte, jak se kočky mohou urazit: Překvapivé odpovědi od veterinářů Dubajský exkluzivní recept na čokoládovou sýrovou paštiku Nejužitečnější zelenina pro salát: Vitamínový komplex za pár haléřů! 5 nejlepších způsobů, jak chránit svůj trávník před škodlivým psem Jaké květiny vysadit v blízkosti rybízu pro Jak zvládnout vnitřní agresi: 6 užitečných rad Získejte nejnovější tipy a triky pro zlepšení vašeho každodenního života! Objevte nové recepty, kuchařské triky a úžasná fakta o zahradničení, které vám pomohou vytvořit úžasný oázu plnou chutí a zeleniny ve vaší zahradě. Buďte inspirací pro své okolí a získávejte neocenitelné znalosti, které vám pomohou dosáhnout dokonalého výsledku každý den!