
सीहोर। कोतवाली थाना पुलिस ने गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य करनेवाले अरोपी को दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने एक मजनू की भी क्लास लगाई है। इधर जिले की मंडी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस फरियादी हिमांशु परमार पिता नारायण सिंह परमार उम्र 25 साल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी सीहोर ने थाने में आवेदन दिया कि गत रात्रि करीब 12.30 बजे प्यारे मियां ने पुराना बस स्टैंड सीहोर पर एक गौवंश के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। इस घटना की वीडियोग्राफी भी की गई। आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 587/2025 धारा 11 (1) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं फरियादी द्वारा उपलब्ध वीडियोग्राफी के आधार पर आरोपी की तस्दीक कर उससे पूछताछ की गई। आरोपी प्यारे मियां निवासी पुराना बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला सीहोर ने घटना को अंजाम देना कबूल किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र यादव, एसआई कौशलेंद्र सिंह बघेल, रामबाबू वर्मा, अमन दुबे, चेतन चौहान, कृष्णकांत, कपिल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।
इधर सीहोर के व्यस्ततम कोतवाली चौराहे पर दो युवकों द्वारा युवतियों के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। राहगीरों ने यह दृश्य देखा और आक्रोश में आकर आरोपी युवकों को रोक लिया। पहले तो भीड़ ने उन्हें जमकर पीटा और सबक सिखाया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी कोठरी निवासी विशाल वर्मा और उसका साथी नाबालिग लंबे समय से छेड़छाड़ और छींटाकशी की घटनाओं में शामिल थे। एक युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया, जिससे मामला गरमा गया। राहगीरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा और उनकी जमकर खैर खबर ली। इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि विशाल वर्मा और नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में समुदाय की सतर्कता और सक्रियता महत्वपूर्ण है, क्योंकि समय पर कार्रवाई से ही भविष्य में अन्य अपराधों को रोका जा सकता है।
मंडी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार-
मंडी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार फरियादी असलम खान पिता काले खान उम्र 35 साल निवासी ग्राम मूड़लाकला जिला सीहोर थाना मंडी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत रात्रि करीब 9.15 बजे वह अपने भाई अफसर खान के साथ ग्राम मूडलाकला रोड से होता हुआ घर जा रहा था, तभी नांटी उर्फ शाहिद खान आया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा। इस दौरान उसने दोनों भाइयों पर चाकू से हमला भी कर दिया। इस मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 279/2025 धारा 109, 118(1), 296, 351(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन व थाना प्रभारी मंडी सुनील मेहर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी शाहिद खान उर्फ नांटी पिता शेख शब्बीर निवासी मुंडलाकलां मंडी जिला सीहोर को गिरफ्तार कर लिया।