कांग्रेसियों पर एक तरफा कार्रवाई कर रही कोतवाली पुलिस: गुजराती
जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने लगाए आरोप

सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने पुलिस प्रशासन और खास तौर पर कोतवाली थाने की कार्यप्रणाली पर तीखा प्रहार किया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस निष्पक्ष होने के बजाय सत्ताधारी दल भाजपा के के लिए काम कर रही है।
जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कोतवाली पुलिस की कार्यशैली को एकतरफा बताते हुए कहा कि 2025 में पंकज शर्मा और अब 2026 की शुरुआत में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर की गई एफआईआर पुलिस के पक्षपाती रवैये का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी हैं और न्यायपालिका का सम्मान करते हैं। अगर हमारा कोई साथी गलत है, तो उस पर कार्रवाई हो, हमें आपत्ति नहीं। लेकिन सवाल यह है कि पुलिस की नाक के नीचे गुंडागर्दी करने वाले भाजपा नेताओं पर केस दर्ज क्यों नहीं होते।
मनरेगा के बहाने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना
पत्रकारवार्ता में राजीव गुजराती ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन करने की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे मनरेगा की हत्या करार दिया। गुजराती ने तर्क दिया कि फंडिंग के नए फार्मूले 60.40 से मध्य प्रदेश पर 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साथ ही फसल के समय 60 दिनों तक काम बंद रखने के नियम से मजदूर सस्ते में निजी खेतों में काम करने को मजबूर होंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन बढ़ेगा।
स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन की चेतावनी
राजनीतिक आरोपों के अलावा श्री गुजराती ने शहर की मूलभूत समस्याओं को भी पुरजोर तरीके से उठाया, जिसमें शहर में प्रदूषित पानी की सप्लाई को लेकर वे जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के साथ फिल्टर प्लांट का दौरा करेंगे। पीजी कॉलेज के प्राचार्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इंदौर के भागीरथपुरा कांड को लेकर कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। राजीव गुजराती ने चेतावनी दी कि यदि कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ दमनकारी नीति नहीं छोड़ी और भेदभावपूर्ण कार्रवाई बंद नहीं की तो कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।



