Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वर धाम : कलेक्टर ने ली बैठक, 14 स्थानों पर 100 एकड़ में होगी पार्किंग, खाद्य पदार्थों की होगी जांच

- बस स्टैंड एवं स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम के लिए ऑटो का किराया निर्धारित, अधिकारी समय से पहले सुनिश्चित करें सभी व्यवस्थाएं

सीहोर। आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के., एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर बालागुरू के ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए उन्हें समय पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली-भांति समझने के निर्देश दिए। इस दौरान तय किया गया कि 14 स्थानों पर 100 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था रहेगी तो वहीं यहां पर बिकने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक ऑटो रिक्शा एवं बसों का किराया तय रहेगा।
इन व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश –
कलेक्टर बालागुरू के ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा वैकल्पिक मार्ग तथा हेलीपैड स्थल के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने कथा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत, विठ्ठलेश्वर समिति के समीर शुक्ला सहित पुलिस एवं प्रशासन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
खाद्य पदार्थों की होगी जांच –
बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कुबेरेश्वर धाम स्थित दुकानों में विक्रय होने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की निरंतर जांच की जाए तथा मिलावट या अमानक पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय-समय पर जांच की जाए। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूल न किया जाए इसके लिए ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने जानकारी दी कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बस स्टैंड से कुबेरेश्वर धाम तक 25 रूपए प्रति सवारी तथा रेलवे स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक का किराया 30 रूपए प्रति सवारी किराया निर्धारित किया गया है। कुबेरेश्वर धाम आने जाने वाले ऑटो के लिए पृथक पार्किंग स्थल होगा। बैठक में कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओं को चिकित्सा व्यवस्थाओं की सतत निगरानी करने एवं आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस मय स्टाफ के साथ जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कथास्थल पर मिनि आईसीयू स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
14 स्थानों पर 100 एकड़ में होगी पार्किंग –
कलेक्टर बालागुरू के. ने आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की अत्यंत भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शहर के मुख्य स्थल जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य पहुंच मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयोजन स्थल एवं आसपास कंट्रोल रूम स्थापित करने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंनें निर्देश दिए कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए डाइवर्जन रूट पर बेरिकेटस लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में डायवर्जन के लिए फ्लेक्स लगाएं तथा एक अनाउंसमेंट डेस्क स्थापित कर कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि कुबेरेश्वर धाम तथा आसपास के 14 स्थानों पर लगभग 100 एकड़ भूमि पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने कुबेरेश्वर धाम परिसर तथा आसपास यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विद्युत लाइन, केबल तथा पोल कहीं से क्षतिग्रस्त न हों तथा विद्युत विभाग की टीम को एक्टिव मोड पर रखा जाए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम स्थल पर बिजली के कनेक्शन अलग, सुरक्षित तथा नो मेन जोन की व्यवस्था के साथ ही विद्युत कर्मचारियों की 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण-
श्रीशिव महापुराण एवं रूद्राक्ष महोत्सव के संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के साथ में कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली रवीन्द्र यादव, मंडी थाना प्रभारी, सूबेदारगण, यातायात प्रभारी एवं जिला विशेष शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button