LG की 32 इंच टीवी पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Smart TV खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Amazon पर चल रही सेल में इसे खरीदने का सही मौका है। LG 32 Inch Smart TV को महज 18,990 में खरीदा जा सकता है। जबकि इसी Smart TV की MRP 23,990 रुपए है। सेल में 5 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये पहली बार है जब LG के इस टीवी पर इतना भारी डिस्काउंट आया है। इतना ही नहीं अभी तो इस टीवी पर Credit Card ऑफर भी लागू होता है।
SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 10% Instant Discount मिल रहा है। खासियत की बात करें तो जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि ये स्मार्ट टीवी है। इस टीवी में Netflix, Zee5, Shemaroo Me आसानी से चलाया जा सकता है। साथ ही इस पर यूट्यूब का इस्तेमाल किया जा सकता है। Disney+Hotstar, Prime Video, Apple TV भी इस स्मार्ट टीवी को सपोर्ट करता है।
रेजोल्यूशन की बात करे तो ये एक HD Ready Display पैनल के साथ आता है। जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होता है। साथ ही इसमें 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है। स्मार्ट टीवी में 2 HDMI Ports कनेक्ट होते हैं जो Set Top Box कनेक्शन भी देते हैं। इसमें पेन ड्राइव या कोई अन्य थर्ड डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 1 USB Port भी दिया जाता है। Dolby Digital Plus Sound के साथ इसमें 10 Watt के स्पीकर दिए जाते हैं।
वारंटी की बात करें तो LG की तरफ से इस LED पर 1 साल की कंप्रिहेंसिव वारंटी दी जाती है और एडिशनल 1 साल की वारंटी पैनल पर लागू होती है। डिलीवर होने के बाद इस प्रोडक्ट की इंस्टॉलेशन की रिक्वेस्ट दी जा सकती है। कंपनी की तरफ से टीवी की इंस्टॉलेशन फ्री दी जाती है। प्रोडक्ट में मैनुफैक्चरिंग डिफेक्ट पाए जाने की स्थिति में 10 दिन के भीतर इसे रिप्लेस किया जा सकता है।