सीहोर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान कर देश के विकास में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होंने अपील में कहा कि सभी मतदाता बिना किसी प्रलोभन के स्व-विवेक से 7 और 13 मई को अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने जिले के मतदाताओं से कहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक मतदान कर जिलें को नंबर वन बनाएं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि अपना एवं अपने पड़ोस तथा मोहल्ले के मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदाता के महत्व को बताते हुए प्रेरित करें कि अपने मतदान केन्द्र जाकर मतदान अवश्यक करें। उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा है कि जो युवा मतदाता, पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट डालेंगे वे सभी मतदान करें और पूरे जिले को सर्वाधिक मतदान करने वाला नंबर वन जिला बनाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में टेंट, कुर्सी तथा पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।
मतदान केंद्र पहुचने पर मतदान दलों का आत्मीय स्वागत