सुनिए सीहोर कलेक्टर-एसपी की ये अपील, करिए अमल…
सीहोर। इस समय प्रदेशभर सहित सीहोर जिलेभर में बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण पिकनिक स्थल, नदियां, तालाब सहित अन्य स्थानों पर पानी भी भरा हुआ है। ऐसे मौसम में ज्यादातर युवा पिकनिक मनाने के लिए निकल पड़ते हैं और कई बार यह युवा हादसों का शिकार होकर अपनी जान तक गवा देते हैं। ऐसी स्थिति से बचाव एवं लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सीहोर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के मौसम में ना खुद कहीं पिकनिक मनाने जाएं न ही अपने बच्चों को ऐसा करने दे। बारिश के मौसम में घर पर रहें सुरक्षित रहें और परिवार के साथ समय बिताए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें।
सीहोर पुलिस की जनसामान्य से अपील –
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नदी, तालाब, पोखर में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री अवस्थी ने जिले के समस्त एससडीओपी, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने थाना क्षेत्र के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और जल भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगाह रखें ओर लगातार बारिश के मद्देनजर पुल, रपटा पर पानी होने की स्थिति में दो पहिया, चार पहिया जीप,कार, बसों को रपटा पार करने से रोकें तथा संभावित रपटों पर बोर्ड एवं स्टॉपर लगाएं।