Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

ब्राह्मण समाज का महाकुंभ 4 जून को, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा चिंतन

राजधानी से पधारे विप्रजनों का भगवान गणेश की नगरी पर सर्व ब्राह्मण द्वारा भव्य स्वागत

सीहोर। राजधानी भोपाल में चार जून को ब्राह्मण समाज का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चिंतन किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को शहर के शुगर फैक्ट्री स्थित श्रीगणेश मंदिर पर भोपाल से वाहन रैली में सवार होकर पहुंचे विप्रजनों का सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पंडित मध्यप्रदेश के संरक्षक जयप्रकाश पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्र कार्यक्रम संयोजक, विनोद तिवारी सलाहकार प्रदेश समिति आदि का यहां पर उपस्थित सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, प्रवीण तिवारी, राजेन्द्र शर्मा कल्लू, रुपेश तिवारी, मनोहर शर्मा, नवनीत उपाध्याय, राकेश शर्मा, मुरली शर्मा, मोहन पालीवाल, सुनील दुबे, योगोश शौत्री, नितिन उपाध्याय, प्रदीप शर्मा सहित अन्य ने स्वागत किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि मंगलवार को यहां पर मौजूद विप्रजनों ने कहा कि हमारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चार जून को महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इसमें सीहोर जिले से सैकड़ों की संख्या में विप्रजन शामिल होंगे। हमारी मांग एट्रोसिटी एक्ट में बगैर जांच के किसी प्रकार की कोई एफआइआर न हो। ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन किया जाए, जिसमें गैर राजनीतिक अध्यक्ष नियुक्त हो। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के लिए 52 जिलों में पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। घर-घर जाकर आयोजन में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटे जाएंगे। महाकुंभ के दौरान भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर ऐच्छिक अवकाश की जगह शासकीय अवकाश घोषित करने सहित मंदिरों का सर्वे करवाकर पुजारियों को 10,000 रुपए प्रतिमाह मानदेय देने, देश के पूरे मंदिरों के जीर्णाेद्धार गुरुकुल तथा गौशाला संचालन हेतु मंदिरों के आवश्यकता अनुसार शासकीय अनुदान प्रदान देने, सनातन धर्म के कथावाचकों, साधु संतों एवं ब्राह्मण समाज के किसी व्यक्ति अथवा ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलने एवं अपमानित किए जाने की दशा में दोषी व्यक्ति के पर सख्त कार्रवाई करने, महान क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे सहित अन्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानिनयों के परिजनों को सम्मान देने, सहित अन्य मांगों पर गहन चिंतन करते हुए सरकार के समक्ष मांगों को रखने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button