धूमधाम से मनी वीर शिरोमणि श्रीदुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती, निकला चल समारोह
आष्टा। नगर में राठौर तेली समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्रीदुर्गादास राठौर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर समाज द्वारा एक भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। जुलूस का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। राठौर समाज के आस्था अध्यक्ष वीरेंद्र राठौड़ का फूलमाला एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। दूसरी ओर जगह-जगह पीने के पानी एवं अन्य खाद्य सामग्री भी जुलूस के दौरान लोगों ने बांटी गई। जुलूस में बैंड बाजे के साथ-साथ बग्गी आदि शामिल थे। जुलूस का समापन मां भगवती पैलेस पर हुआ। इस दौरान स्थानीय विधायक रघुनाथ मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित भाजपा एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच पर आसीन पदाधिकारियों का अतिथियों का साफा एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम के पूर्व मां सरस्वती एवं वीर श्रीदुर्गादास राठौर की तस्वीरों पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किए गए।
अतिथियों ने रखी अपनी बात-
बूंदी से आए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संतोष राठौर सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं। आष्टा नगर के राठौर समाज के अध्य्ाक्ष वीरेंद्र राठौर ने कहा कि हम समाजजनों ने एक सपना देखा है और सपना हम सबको मिलकर पूरा करना है। वीर श्रीदुर्गादास जी का तीर्थ हम आष्टा नगर में बनाने जा रहे हैं। पूरे देश की निगाहें हमारी ओर है। इसमें लगभग 11 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत आएगी और यह काम हम 5 वर्षों में पूरा कर लेंगे। यह हमारा वादा है कि पूरे देश में समाज के करीब 21 करोड़ लोग निवास करते हैं। यदि उनमें से सभी एक-एक रूपए भी दान करेंगे तो 21 करोड़ रुपए जमा होंगे। मैं आज सभी से इसके लिए आह्वान करता हूं कि सभी अपना सहयोग प्रदान करें। आपका योगदान सदियों तक पीढ़ियां याद रखेंगी। यह अकेले मेरा सपना नहीं है यह पूरे देश के राठौर समाज का सपना है, इसलिए हम सबको यह सपना जल्द पूरा हो। इस आयोजन में आप लोगों ने जिस प्रकार से राष्ट्रीय वीर महायोद्धा शिरोमणि वीर दुर्गादास जी राठौर की 385वी जयंती के अवसर पर जो सहयोग दिया वह अतुलनीय है। इस आयोजन में आपकी उपस्थिति यह दर्शाती है कि समाज में किया गया एक सूक्ष्म सा प्रयास एक बड़े शुभ कल्याणकारी निर्माण का सूचक है।
राठौर समाज ने निकाला भव्य चल समारोह, विठलेश सेवा समिति ने किया स्वागत
हर साल की तरह इस साल भी सीहोर शहर में राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास जी की जयंती के अवसर पर राठौर समाज एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सीहोर के गंज क्षेत्र से चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस मौके पर चल समारोह का पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश पर शहर के बड़ा बाजार में विठलेश सेवा समिति के पदाधिकारियों पंडित समीर शुक्ला, मनोज दीक्षित मामा, राधेश्याम विहार कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य ने राठौर समाज के अध्यक्ष सतीश राठौर, नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर, चल समारोह अध्यक्ष मनोज राठौर और जीतू राठौर आदि सभी राठौर समाज के पदाधिकारियों और समाजजनों का स्वागत किया। जुलुस में देश भक्ति से ओतप्रेत संगीत पर सभी उपस्थितजन थिरकते नजर आए। जिससे शहर का माहौल देशभक्तिमय हो गया। राठौर क्षत्रीय समाज ने निकाले जाने वाले चल समारोह में आए हुए राठौर क्षत्रीय समाज के सभी वरिष्ठजनों का हारफूल माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर व साफा बांधकर स्वागत किया किया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चल समारोह गंज से सुबह ग्यारह बजे निकाला गया था, चल समारोह में अनेक झांकियां और डीजे-बेंड बाजे शामिल थे। चल समारोह का चौराहे-तिराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।