लव जिहाद एवं छेड़छाड़ को लेकर बाजार बंद, कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

- लगातार दो घटनाएं होने से लोगों में रोष व्याप्त, आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग

सीहोर। जिले के ग्राम चकल्दी निवासी एक युवती के साथ लव जिहाद और एक अन्य युवती से छेड़छाड़ को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। एक के बाद एक दो लगातार घटनाएं सामने आने से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को बाजार बंद रखे। इस दौरान हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण रेहटी पहुंचे। यहां पर उन्होंने एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन भी सौंपा। हिन्दू संगठन एवं ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उनके अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया जाए।

ये थे मामले, जिनसे लोगों में है गुस्सा –

यहां बता दें कि चकल्दी में एक दुकान पर काम करने वाली युवती को समुदाय विशेष का युवक अमन काफी दिनों से परेशान कर रहा था। कभी उसके मोबाइल पर एसएमएस भेजना तो कभी कॉल करके परेशान करता था। दो दिनों पहले आरोपियों ने अपने दो साथियों के साथ युवती का रास्ता रोककर उससे छेड़छाड़ की। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की तो उन्होंने रेहटी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वहीं एक अन्य मामले में चकल्दी निवासी युवती के साथ चकल्दी के ही निवासी युवक वसीम शाह पिता जाकीर शाह ने धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया एवं शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। युवती पढ़ाई के लिए सीहोर में रह रही थी। उसके परिजनों ने उसे वहां एक कमरा दिलाया था, जहां पर आरोपी वसीम शाह उससे मिलने के लिए जाता था। इसी दौरान उसने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया एवं शादी का झांसा देकर एक होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म भी किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वसीम शाह को गिरफ्तार भी कर लिया है। एक अन्य मामले में एक सप्ताह पहले भी इछावर जनपद के दिवडिया गांव की युवती को आरोपी अनस खान इछावर क्षेत्र के जंगल में ले गया। वहां धमकी देकर गलत काम करने और धर्म बदलने का दबाव बनाया। इसी दौरान मौके पर कुछ ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 137(2), 74,351 (2) बीएनएस. 7/8 पाक्सो एक्ट 3/5 धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत अपराध दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को लोगों ने इछावर में प्रदर्शन किया। यहां सीएम के नाम इछावर एसडीएम जमील खान को ज्ञापन भी सौंपा गया।

फोन करने के बहाने लिया युवती का मोबाइल –
चकल्दी निवासी युवती के साथ वर्ग विशेष के युवक द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले में युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई एवं बताया कि करीब एक महीने पहले वह दुकान पर अकेली थी। दुकान मालिक सामान लेने के लिए भैरूंदा गए हुए थे, तभी आरोपी आया और उसने कहा कि मेरा मोबाइल डिस्चार्ज हो गया है। अपना मोबाइल दे दीजिए, मुझे घर कॉल करके सूचना देना है। उसने मेरे मोबाइल से कब नंबर ले लिया मैं नहीं समझ पाई। मुझसे कहा कि कॉल कनेक्ट नहीं हो रहा है। 4-5 दिन बाद आरोपी मुझे मैसेज करने लगा। कॉल करके भी परेशान करता था। जब मैंने उससे यह सब करने को मना किया तो उसने मुझे धमकी दी कि मैं तेरा काम करना बंद करा दूंगा। घर से निकलना भी बंद करा दूंगा। डर के कारण मैंने इस बारे में किसी से नहीं कहा। तीन दिन पहले मैं दुकान पर आ रही थी तो रास्ते में वह अपने दो दोस्तों के साथ मिला और उसने मुझसे छेड़छाड़ की। इस घटना के बारे में मैंने परिवार के लोगों को बताया तो उन्होंने थाने में शिकायत की। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। घटना के विरोध में चकल्दी में रैली निकाली। दुकानदारों ने दुकानें बंद करके समर्थन किया।

बुजुर्ग के साथ एसडीएम की अभद्रता का वीडियो वायरल, हो रही निंदा –
रेहटी तहसील के चकल्दी गांव के लोगों ने रेहटी पहुंचकर लव जिहाद के आरोपियों की शिकायत की। इस दौरान बड़ी संख्या में चकल्दी सहित आसपास के क्षेत्र के लोग रेहटी पहुंचे थे। रेहटी पहुंचे लोगों ने एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल, थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपकर लव जिहाद के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने सहित उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है। ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर एसडीएम राधेश्याम बघेल एवं थाना प्रभारी राजेश कहारे से चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान एसडीएम के पीछे खड़े आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वारा भी अपनी बात कही गई, लेकिन इस दौरान एसडीएम राधेश्याम बघेल भड़क गए एवं उन्होंने बुजुर्ग के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद वहां खड़े अन्य लोगों पर भी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने अपना गुस्सा निकाला। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एसडीएम बुजुर्ग के साथ अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद एसडीएम की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा भी हो रही है। हमेशा लोगों के साथ बेहद शांति के साथ बात करने एवं लोगों की समस्याओं का निराकरण करने वाले एसडीएम का यह रूप लोगों ने पहली बार देखा। इसके बाद से उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। हम वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर वायरल हो रहा है।

इनका कहना है –
चकल्दी क्षेत्र के ग्रामीणों ने लव जिहाद को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग भी की है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया है। अतिक्रमण को लेकर दल बनाकर सर्वे कराया जाएगा। इसमें जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुधनी, जिला-सीहोर

एक युवक द्वारा युवती को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर शादी का दबाव बनाने का मामला आया है। इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे हैं।
– बृजेश कुमार, थाना प्रभारी इछावर, जिला-सीहोर