Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सामूहिक विवाह सम्मेलन : 100 कोरकू, 300 गौंड समाज सहित 450 जोड़ों का होगा विवाह

- तैयारियों में जुटा जिलेभर का प्रशासनिक अमला, पिपलानी में 14 मई को होगा सम्मेलन, 450 से अधिक कन्याओं का होगा विवाह

सीहोर. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नसरूल्लागंज विकासखंड के पिपलानी में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। सम्मेलन को लेकर पूरे जिले का प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। आयोजन के लिए जहां बैठकों का दौर जारी है तो वहीं मैदानी स्तर पर भी दिन-रात काम करवाया जा रहा है। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 मई को होगा, जिसमें करीब 450 कन्याओं का विवाह होगा। इसमें 100 कोरकू समाज, 300 गौंड समाज सहित अन्य जोड़ें शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना पुन: प्रारंभ हो गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिले के नसरूल्लागंज के बाद अब जिले के ग्राम पिपलानी में दूसरा बड़ा सामूहिक विवाह समारोह 14 मई को आयोजित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मिलित होंगे तथा नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे। इस विवाह समारोह में जिले की 350 से अधिक अनुसूचित जाति और अन्य समुदायों की 100 से अधिक कन्याओं का विवाह होगा।
बैठकों का दौर जारी, दिए जा रहे हैं दिशा-निर्देश-
सामूहिक विवाह के आयोजन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसके लिए जहां अधिकारियों द्वारा मैदानी अमले को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर सहित अन्य अधिकारी लगातार बैठकें करके आयोजन की तैयारियों को करने में जुटे हुए हैं। व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर ने 17 कार्यपालिक दंड अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 52 विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्ण व्यवस्था के लिए इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव को संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है।
कन्ट्रोल रूम भी बनाया-
सामूहिक विवाह समारोह के सफल संचालन एवं विवाह संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी गौरव बंसल को बनाया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 14 मई को आयोजित विवाह समारोह में प्रति हितग्राही बेटी को 55 हजार रुपए के प्रावधान में 38 हजार रुपए की सामग्री एवं 11 हजार रुपए का चेक दिया जाएगा। इसमें 6 हजार रुपए आयोजन व्यय भी शामिल है।
अलग-अलग जगह होंगे कार्यक्रम-
सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पिपलानी में दो अलग-अलग जगहों पर किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग तैयारियां भी कराई जा रही है। आयोजन में 100 के करीब कोरकू समाज के जोड़े हैं, जिनका कार्यक्रम अलग स्थल पर होगा, तो वहीं 300 के करीब गौंड समाज के जोड़े हैं। इनके साथ लगभग 50 अन्य जोड़े भी रहेंगे। इनका कार्यक्रम अलग स्थान पर होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलेभर का पूरा अमला दिन-रात काम में जुटा हुआ है, ताकि तैयारियों में कोई कमी न रहे। इसके अलावा जनप्रतिनिधि भी लगातार तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इस आयोजन को विशेष बनाने के लिए पूरा अमला जुटा हुआ है। हर स्तर की तैयारियों को पुख्ता तौर पर किया जा रहा है। यहां आने वाले वर-वधु पक्ष के लिए पीने का पानी, भोजन की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
इनका कहना है-
सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए तैयारियां चल रही हैं। हर स्तर की तैयारियों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। सम्मेलन में वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री भी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगा।
– विष्णु यादव, आयोजन के संपूर्ण प्रभारी एवं एसडीएम, इछावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button