Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने थानों में हुई बैठकें, लोगों ने दिए सुझाव

रेहटी, बुधनी, अहमदपुर, भैरूंदा सहित कई अन्य थानों में हुई शांति समिति की बैठकें

सीहोर। आगामी दिनों में आने वाले उत्सव होली, रंगपंचमी, चैतीचांद, अमावस्या, चैत्र नवरात्रि, रमजान, ईद सहित अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं खुशहाली के साथ मनाने को लेकर सीहोर जिले के रेहटी, बुधनी, अहमदपुर, भैरूंदा सहित अन्य थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित आमजनों ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातें रखीं। रेहटी में थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। होली, रंगपंचमी पर नगर में पुलिस व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर बल तैनात रहेगा। इसके अलावा वॉलिटिंयर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने त्यौहारों पर नगर में सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया ने कहा कि होली, रंगपंचमी, ईद, चैत्र नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी पुख्ता रहेंगी। उन्होंने सभी से हमेशा की तरह त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की। शांति समिति की बैठक में सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, सिलाई कला बार्ड के अध्यक्ष मनोहरलाल माहेश्वरी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णुप्रसाद ठाकुर, हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, तहसीलदार भूपेन्द्र कैलाशिया, नायब तहसीलदार युगविजय सिंह, थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, सलकनपुर चौकी प्रभारी उनि भावना यादव, एसआई नंदराम अहिरवार, रिखीराम यादव, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश राजपूत, अनार सिंह चौहान, गजराज सिंह चौहान, मुनसीब मियां, हनीफ मारवाड़ी, ताहीर मियां सहित पत्रकार, वरिष्ठ गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे। इसके बाद पुलिस थाना रेहटी द्वारा रेहटी नगर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
इधर आगामी त्यौहारों को लेकर बुधनी में भी शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदस्य, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित मीडिया के साथी सम्मिलित हुए। बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार तोमर, एसडीओपी रवि शर्मा द्वारा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई, साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों के सुझावों को भी सुना गया। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ वर्मा, नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, थाना प्रभारी बुधनी चैनसिंह रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक भी बैठक में उपस्थित रहे।
थाना अहमदपुर में भी हुई बैठक-
थाना अहमदपुर में भी होली, रंगपंचमी, ईद सहित अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए थाना अहमदपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण एवं विशेष समुदाय के धर्म गुरूओं एवं मीडिया के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने हेतु चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि सभी त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था भी पुख्ता रहेगी। इस दौरान थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले, नायब तहसीलदार धनजी मालवीय, सासंद प्रतिनिधि मायाराम गौर, जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल दांगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश कुमार सोलंकी, मंडल अध्यक्ष प्रीतम गौर, मुस्लिम कमेटी सदर हाजी रफीक उद्दीन, मुस्लिम कमेटी सदस्य रफीक, मुस्लिम कमेटी मुश्ताक भाई, मुस्लिम कमेटी सदस्य अनीश पठान, मुस्लिम कमेटी सदस्य शाहिल खान, सरपंच अहमदपुर आशीष अहिरवार, सरपंच बरखेड़ाहसन हेमसिंह लोधी, सरपंच लोधीपुरा प्रेमसिंह गुर्जर, सरपंच पाडल्या बलबीर सिंह दागी सहित गणमान्य नागरिक एवं अहमदपुर पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
थाना भैरूंदा में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ईद सहित अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button