
सीहोर। आगामी दिनों में आने वाले उत्सव होली, रंगपंचमी, चैतीचांद, अमावस्या, चैत्र नवरात्रि, रमजान, ईद सहित अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्वक एवं खुशहाली के साथ मनाने को लेकर सीहोर जिले के रेहटी, बुधनी, अहमदपुर, भैरूंदा सहित अन्य थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं। इस दौरान अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित आमजनों ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी-अपनी बातें रखीं। रेहटी में थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। होली, रंगपंचमी पर नगर में पुलिस व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश कहारे ने बताया कि प्रमुख चौराहों पर बल तैनात रहेगा। इसके अलावा वॉलिटिंयर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने त्यौहारों पर नगर में सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया ने कहा कि होली, रंगपंचमी, ईद, चैत्र नवरात्रि सहित अन्य त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्थाएं भी पुख्ता रहेंगी। उन्होंने सभी से हमेशा की तरह त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील भी की। शांति समिति की बैठक में सलकनपुर मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी,
इधर आगामी त्यौहारों को लेकर बुधनी में भी शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के सदस्य, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सहित मीडिया के साथी सम्मिलित हुए। बैठक में एसडीएम दिनेश कुमार तोमर, एसडीओपी रवि शर्मा द्वारा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गई, साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों के सुझावों को भी सुना गया। इस अवसर पर तहसीलदार सौरभ वर्मा, नगर परिषद सीएमओ संतोष रघुवंशी, थाना प्रभारी बुधनी चैनसिंह रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिक भी बैठक में उपस्थित रहे।
थाना अहमदपुर में भी हुई बैठक-
थाना भैरूंदा में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ईद सहित अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए चर्चा की गई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।