नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत करने वाले दरिंदे के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, की फांसी देने की मांग

सीहोर। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के छिपावड़ गांव में सेन समाज की 5 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कृत्य करने वाले दरिंदे के खिलाफ सीहोर के सेन समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सेन समाज ने कहा कि आजकल छोटी-छोटी बच्चियों के खिलाफ दुष्कृत्य और यौन अपराध काफी बढ़ गए हैं और समय पर उचित तथा कड़ी कार्यवाही न होने से ऐसे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। सेन समाज ने राज्यपाल महोदय से इस घटना के दोषी सहित ऐसे सभी अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाए जाने और ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जाने की मांग की, ताकि भविष्य में कोई भी अन्य व्यक्ति ऐसा करने का दुस्साहस ना कर सके और मासूम बच्चियों का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सेन, अनिल सेन, विनोद सेन, मनोज सेन, मोहित सेन, आनंद वर्मा, रमन वर्मा, देशराज मेवाड़ा, राजेश मेवाड़ा, बब्लु सेन, मेहरवान मेवाड़ा, देवराज सेन सहित बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।