Newsसीहोर

कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर मंत्री विश्वास सारंग ने लिया पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके परिवार के द्वारा नर्मदा के किनारे एक आश्रम का संचालन किया जा रहा है, उसके लिए आमंत्रण भी दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग का नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के नेतृत्व में सुबह शहर के सैकड़ाखेड़ी पर भव्य स्वागत किया। इसके बाद मंत्री श्री सारंग कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे। इस मौके पर विधायक सुदेश राय सहित अन्य ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, सहित अन्य ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का स्वागत किया। शुक्रवार की सुबह कुबेरेश्वरधाम पर भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के आदेश के पश्चात यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भोजन के साथ प्रसादी के रूप में सत्तू की प्रसादी प्रदान किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि धाम पर सत्तू की प्रसादी का वितरण शुरू हो गया है। यह क्रम आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगा। इसके साथ-साथ दोपहर में गर्मी को देखते हुए ठड़ाई का वितरण भी किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Zapomeňte na Jak udržet zelenou zeleninu Domácí pochoutka pro každodenní