सीहोर। बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरे पर जहां रावण, मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाता है तो वहीं शस्त्र पूजा करने का भी विधान है। इस दिन पुलिस विभाग सहित लोग घर-घर में अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं। दशहरे के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय में भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी पहुंचे। शस्त्र पूजा के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह साफा बांधकर पूजा में शामिल हुए तो वहीं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पारंपरिक ड्रेस कुर्ता-पायजामा के साथ में साफा बांधकर शस्त्र पूजा की। शस्त्र पूजा पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित की गई। यहां पर ब्राह्मणों द्वारा पुलिस के शस्त्रों की पूजा कराई गई तो वहीं हवन, आरती भी हुई। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पूजा आरती की। इस दौरान विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित पुलिस के अधिकारी, पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इधर जिले के थानों में भी शस्त्र पूजा की गई, वहीं लोगों ने भी अपने अपने घरों में रखे शस्त्रों को पूजा की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, अपर कलेक्टर वृन्दावन सिंह, एसडीएम सीहोर तन्मय वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, डीएसपी विजय अंभोरे, सीएसपी सीहोर निरंजन सिंह राजपूत एवं रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव, थाना प्रभारी मंडी, कोतवाली सहित पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना मंडी एवं कोतवाली का बल उपस्थित रहा।