Newsसीहोर

सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत 62 हजार से अधिक नागरिकों ने कराया बीमा

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिले में प्रारंभ सुरक्षित सीहोर अभियान की जनपद वार, निकायवार तथा विभागवार समीक्षा करते हुए इस अभियान को गति देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों को बीमा का महत्व बताकर बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाए। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत 10 फरवरी तक जिले के 62451 नागरिकों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा कराया है। इसमें 2200 नागरिकों का जीवन ज्योति बीमा भी शामिल है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में चल रही विकास यात्राओं के दौरान विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को विकास यात्रा के समय अपने प्रभार की पंचायतों के निर्माण एवं विकास कार्यों तथा हितग्राही मूलक योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विकास यात्रा का व्यवस्थित ढंग से संचालन तथा कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए। अभी तक जिले में 230 से अधिक ग्राम पंचायतों में विकास यात्राएं आयोजित की जा चुकी है। इन विकास यात्राओं के दौरान पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण तथा स्वीकृत कार्यो का भूमि पूजन किए गए। इसके साथ ही अनेक हितग्राहियों को शासन की अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।
48 हजार से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण
उन्होंने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांतरण बंटवारा सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। जिले की सभी राजस्व न्यायालयों में अभी तक कुल 56971 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 48233 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में अभी तक नामांकन के 5220 तथा बंटवारा के 4038 एवं नामांतरण के 19340 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले के 51 वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तन किया जाना है। इसकी कार्रवाई में तेजी लाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं अभी तक 36 ग्रामों के दावे प्राप्त हो गए हैं।
समय पर राशन का उठाव और वितरण के निर्देश-
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी हितग्राहियों को राशन प्रदाय किया जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर गोदामों से राशन का उठाव और वितरण के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी हितग्राही राशन से वंचति न रहे। उन्होंने नवीन शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों तथा रिक्त राशन दुकानों के आवंटन की कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को जल्द सुविधा मिल सके तथा राशन के लिए उन्हें दूर नहीं जाना पड़े।
स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति-
स्वरोजगार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक रोजगार योजनाओं प्रकरण बैंकों से स्वीकृत कराकर वितरित कराए जाएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में जानकारी दी गई कि सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के 5280, स्वरोजगार योजना के 123, समूह बैंक लिंकेज के 78, पीएम निधि योजना के 872, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत 10, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत 17 तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 35 प्रकरण स्वीकृत कर वितरित कराए गए इसके साथ ही 2784 पशुपालकों के केसीसी बनाए गए।
संबल 2.0 के तहत 35880 हितग्राहियों का पंजीयन-
मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल 2.0 के तहत जिले में कुल 41674 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 35880 हितग्राहियों के आवेदन का पंजीयन किया जा चुका है। इसमें अपात्र लोगों के 3863 आवेदन निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत अभी तक 17248 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों के सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों तथा अन्य लंबित प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण पर संतोष जताते हुए कहा कि अधिकारी इसी तरह पूरी गंभीरता से कार्य करें। टीएल मीटिंग में संयुक्त कलेक्टर सतीष राय, बृजेश सक्सेना, वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button