News

निर्धारित मात्रा से अधिक धान लिया जा रहा किसानों से

बलरामपुर
किसानों से निर्धारित मात्रा से अधिक वजन धान खरीदी का मामला सामने आया है। जिसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई है लेकिन  इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्राप्त समाचारों के अनुसार रघुनाथ नगर समिति के द्वारा किसानों से 40 किलो 700 ग्राम धान के स्थान पर अधिक मात्रा में धान  41 किलो 200 ग्राम धान प्रतिबोरा लिया जा रहा है। इस मामले में पूरी लापरवाही धान खरीदी समिति रघुनाथ नगर समिति के प्रभारी की बताई जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित मानक से अधिक धान के बोर में भर्ती के मामले में जब नयाब तहसीलदार से हमारे संवाददाता कमल साहू ने जानकारी हासिल करनी चाही तो उन्होंने दो टूक शब्दों में जवाब दिया कि इससे संबंधित अभी तक किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मेरे पास नहीं आई है। शिकायत आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में कुछ लोगों से बलरामपुर के सहायक पंजीयक से संपर्क कर अपनी समस्या को बताया है। किसानों से इस प्रकार किसानों से प्रति बोरे में अधिक धान लिया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति प्रभारी द्वारा यदि उनकी बात नहीं मानी जाती है तो उनके धान में नमी तथा अन्य त्रुटियां बताकर धान को लेने से मना करने की धमकी दी जाती है। उनका कहना है कि यदि बोरे में धान का सही वजन लिया जाए तो उनके द्वारा बेचे जाने वाला धान के बोरो में वृद्धि हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Keturi pavojingi augalai, kurie kenkia jūsų namams ir sodui: ekspertų Stebinačio citrinų Kaip pagaminti tobulą aukso vistienos sultinį: 5 sotaus skonio paslaptys