
सीहोर। कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में मां जगदंबे की आराधना का प्रतीक गरबा महोत्सव में मंगलवार की देर शाम 200 मीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली गई। इस चुनरी यात्रा के बाद गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुर्इं। मां अम्बे की 200 मीटर लंबी चुनरी यात्रा चाणक्यपुरी स्थित सांई बाबा मंदिर से शुरू होकर कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन पहुंची। जहां इसका समापन किया गया। 200 मीटर लंबी चुनरी यात्रा के समापन पर पूजा अर्चना के साथ भव्य गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। चुनरी यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उक्त गरिमामय सांस्कृतिक पारिवारिक गरबा महोत्सव में सैकड़ों गरबा प्रतिभागी मां अम्बे के समक्ष अपना सामूहिक मनमोहक नृत्य व गरबा प्रस्तुति देंगे। सीहोर की सांस्कृतिक गौरवशाली परम्परा के ऐतिहासिक गरबा महोत्सव में गरबा महोत्सव के संरक्षक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा व पूर्व नपाध्यक्ष अमिता जसपाल अरोरा, संयोजक बसंत दासवानी ने मां अम्बे की आराधना का प्रतीक भव्य गरबा महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।