News

Moto E32s पर आज से सेल शुरू , मौका जाने न दे

 हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने ग्राहकों के लिए कुछ समय पहले अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन मोटो ई32एस को लॉन्च किया था और आज से इस हैंडसेट की बिक्री शुरू हो रही है। अगर आप भी एक नया बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आइए आपको सेल शुरू होने से पहले इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

फोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं, स्लेट ग्रे और मिस्टी सिल्वर। इस लेटेस्ट मोटोरोला मोबाइल फोन की कीमत 8,999 रुपये है और ये दाम फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। ग्राहक इस हैंडसेट को Jio Mart, Flipkart, रिलायंस डिजिटल जैसे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।

Flipkart Offers

इस फोन को अगर आप फुल पैमेंट के साथ नहीं खरीदना चाहते हैं तो 629 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई की भी सुविधा है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए 428 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती ईएमआई की सुविधा शुरू होती है।

Moto E32s Specifications

    डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।
    बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है।
    कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 16MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
    प्रोसेसर: मोटो ई32एस में मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
    कनेक्टिविटी: फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे फीचर्स का सपोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button