नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नाबार्ड एक बडा मौका लेकर आया है। नाबार्ड ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके जरिए 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कहां कैसे करें आवेदन
कितने पदों पर होगी भर्ती: नाबार्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट मैनेजर के कुल 150 पदों पर भर्ती की जाएगी।
महत्वपूर्ण तारीख: 02 सितम्बर 2023- इस दिन से इस पोस्ट के लिए आवेदन शुरु हो चुका है। 23 सितम्बर आवेदन की आखिरी तारीख है।
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए 21 साल से 30 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। नोटिफिकेशन में बताया गया कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों अधिकतम उम्र सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।
इस लिंक से कर सकता है अप्लाई-nabard.org
ये है योग्यता: इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे होगा सेलेक्शन: इस पोस्ट के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके पास पास होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
किस दिन होगी परीक्षा: इस पोस्ट के लिए परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
फीस: इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये फीस देने होगी। अगर आप आरक्षित श्रेणी में आते हैं तो आपको सिर्फ 150 रुपये देने होंगे।