नाबार्ड का आम महोत्सव कल, कई किस्म के आमों को खरीद सकेंगे लोग
नाबार्ड का आम महोत्सव कल, कई किस्म के आमों को खरीद सकेंगे लोग

भोपाल। नाबार्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष आम महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस आम महोत्सव में विभिन्न किस्म के आम किसानों द्वारा यहां पर लाए जाते हैं। इसी कड़ी में नाबार्ड इस वर्ष भी आम महोत्सव का आयोजन 10 जून को करने जा रहा है। नाबार्ड द्वारा यह आम महोत्सव वाड़ी परियोजना के अंतर्गत लाभान्वित आदिवासी परिवारों के फलोत्पादन को अधिकतम मूल्य उपलब्ध करने के लिए किया जाता है। कार्यक्रम का उदघाटन 10 जून को सुबह 11 बजे नाबार्ड मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में किया जाएगा। इसमें वाड़ी कार्यक्रम के आदिवासी किसान भाई कृषि उत्पादक संगठन (एफपीओ) व एनजीओ की सहायता से प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपने आम उत्पादों की बिक्री करेंगे। मध्यप्रदेश में आम की कई किस्में जिनमें केसर, लंगड़ा, मल्लिका, दशहरी और आम्रपाली आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक निरूपम महरोत्रा मध्यप्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल ने भी अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर आदिवासी किसानों द्वारा प्राकृतिक तरीके से उत्पादित आमों की किस्मों को खरीद कर इनके प्रयासों को सफल बनाने में मदद करें। नाबार्ड के जनसंपर्क अधिकारी महेश चंदानी ने बताया कि नाबार्ड द्वारा आयोजित आम महोत्सव में कई खास किस्म के आम बिक्री के लिए आते हैैं, जोे संभवतः वर्ष में एक बार सिर्फ आम महोत्सव मेें ही मिल पाते हैैं।



