Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

समय-सीमा में सीमांकन नहीं करने वाली नायब तहसीलदार को राजस्व मंत्री ने मंच से ही किया निलंबित

सीहोर। जिले के जावर में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से ही नायब तहसीलदार चंचल जैन को निलंबित कर दिया। दरअसल ग्राम निपानिया के किसान रमेश द्वारा समय-सीमा में सीमांकन नहीं होने की शिकायत की गई थी। कार्यक्रम के दौरान करण सिंह वर्मा मंच से अपना संबोधन दे रहे थे और उसी दौरान उन्होंने शिकायत कर जिक्र करते हुए मंच से ही नायब तहसीलदार चंचल जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा।
पिछड़ी जातियों का विकास हमारी पहली प्राथमिकता: करण सिंह वर्मा
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपनी केवल एक ही जाति याद रखनी चाहिए और वह जाति है हिंदुस्तानी। एक भारत, श्रेष्ठ भारत एवं विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें पिछड़ी जातियों जैसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों का विकास करना होगा एवं उन्हें आगे लाना होगा। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरतंर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक सभ्य समाज वह होता है, जिसमें व्यक्ति के गुणों के आधार पर सम्मान होता है, जाति के आधार पर नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण के लिए प्रदेश में दो बार राजस्व महा अभियान चलाया गया। इसमें आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की सोयाबीन की फसल बारिश के कारण खराब हुई है, उनके सर्वे कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सर्वे के पश्चात किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में बाबूलाल पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव, नगर परिषद अध्यक्ष मंजू वेद्य, एसडीएम स्वाति मिश्रा, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त हीरेंद्र कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अंतरजातीय प्रोत्साहन राशि वितरित –
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले दंपत्तियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा 2 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में नए 4 दंपत्तियों को 8 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button