सीहोर। जिले के जावर में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से ही नायब तहसीलदार चंचल जैन को निलंबित कर दिया। दरअसल ग्राम निपानिया के किसान रमेश द्वारा समय-सीमा में सीमांकन नहीं होने की शिकायत की गई थी। कार्यक्रम के दौरान करण सिंह वर्मा मंच से अपना संबोधन दे रहे थे और उसी दौरान उन्होंने शिकायत कर जिक्र करते हुए मंच से ही नायब तहसीलदार चंचल जैन को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जाएगा।
पिछड़ी जातियों का विकास हमारी पहली प्राथमिकता: करण सिंह वर्मा
अंतरजातीय प्रोत्साहन राशि वितरित –
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले दंपत्तियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा 2 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में नए 4 दंपत्तियों को 8 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।