Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर आने वाले पदयात्रियों के लिए आफत बना धूल एवं गिट्टी भरा नेशनल हाईवे

- सड़कों पर बैठी गौ माता भी वाहनों को दे रही परेशानियां, कई जगह बन रही जाम की स्थितियां, हो रही गौ माताओं की मौत

सुमित शर्मा, सीहोर।
शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त पदयात्रा करके सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। अब इन पदयात्रियों के लिए गोपालपुर से लेकर सलकनपुर एवं बुधनी से लेकर सलकनपुर की सड़क परेशानी का कारण बन गई है। इनसे से कई स्थानों पर तो सड़क की स्थिति बेहद खराब है। पदयात्रियों को धूल के गुब्बारों एवं गिट्टी भरी सड़क से होकर नंगे पैर गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में उनके लिए यह यात्रा बेहद कठिन साबित हो रही है। इधर सड़क पर बैठी गौ माताएं भी वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गईं हैं। जगह-जगह गौ माताओं के कारण जाम जैसी स्थिति बनने लगी है तो वहीं गौ माताओं की दुर्घटनाओं में मौतें भी हो रही हैं। रेहटी थाने के सामने टवेरा एवं बस की दुर्घटना में गत दिवस दो गायों की मौत भी हो गई। अब जिम्मेदारों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना रवैया नवरात्रि में श्रद्धालुओं के लिए आफत बन गया है।
बड़े-बड़े गिट्टों के बीच पदयात्रा –

बुधनी से लेकर संदलपुर तक बनने वाले नेशनल हाईवे 146बी का पहले चरण का काम बुधनी से भैरूंदा तक किया जा रहा है। भैरूंदा से संदलपुर तक फिलहाल टेंडर नहीं हुए हैं, लेकिन भैरूंदा से गोपालपुर तक बीच-बीच में सड़क की हालत बेहद खराब है। इसके लिए बिंदल कंस्ट्रक्शन कन्नौद को पेंचवर्क का काम दिया गया, लेकिन ये काम इतने घटिया तरीके से हुआ कि पेंचवर्क को भी अब फिर से पेंचवर्क की जरूरत पड़ गई है। इटावा से बड़नगर तक की तो सड़क ही गायब हो गई है। यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं धूल के गुब्बार के साथ ही गिट्टी भी निकल रही है। ऐसे में पदयात्रा करके आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी हो रही है। बुधनी से लेकर भैरूंदा के बीच में शुरू हुए काम में कई जगह बायपास एवं सड़क पर कार्य हो चुका है तो वहीं कई जगह यह काम चल रहा है। इसके लिए सड़क निर्माण करने वाली कंपनी ने कई स्थानों पर सड़क को खोद दिया था। लगातार बारिश के कारण कंपनी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर सकी और अब नवरात्रि भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है। अब खुदी हुई सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी निकल रही है तो वहीं यहां पर धूल भी जमकर है। ऐसे में पदयात्रा करके आ रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानियां हो रही हैं। वे जैसे-तैसे, राम-राम करके इस सड़क को पार कर रहे हैं।

गौ माताएं भी बन रही परेशानी का कारण –
बुधनी से लेकर गोपालपुर तक सड़क पर गौ माताओं का डेरा है। एक साथ 50-50, 100-100 के झुंड में सड़कों पर बैठीं ये गौ माताएं जहां वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुईं है, तो वहीं पदयात्रियों को भी इनसे परेशानियां हो रही हैं। वाहन चालकों की तेज गति के कारण कई जगह इनकी दुर्घटनाएं भी हो रही हैं एवं मौतें भी हो रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगरीय क्षेत्र भैरूंदा, रेहटी, बुधनी की सड़कों पर भी इन गौ माताओं का डेरा है। गत दिवस रेहटी में बस एवं टबेरा गाड़ी की टक्कर हो गई थी। इसमें दो गायों की भी मौतें हो गईं। इसके साथ ही मालीबायां चौराहे पर भी इनके कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है। बीच-बीच में भी कई जगह गाड़ियों की लंबी लाइन लग जाती है। स्थानीय स्तर पर भी इसके लिए कोई प्रसास नहीं किए जा रहे हैं।
श्रद्धालु बोले, पैर में चुभती है गिट्टियां, आंखों में धूल –
हरदा, बारदा, खातेगांव सहित अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि वे नंगे पैर अपने घरों से सलकनपुर के लिए निकले हैं, लेकिन कई जगह सड़क खुदी होने से उन्हें भारी परेशानियां आ रही हैं। गिट्टी पैरों में चुभ रही है, इसके कारण पांव में से खून निकलने लगा है। आंखों में भी धूल चुफ रही है। इस बार ऐसी स्थिति है। वे हर साल सलकनपुर आते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ज्यादा परेशानियां आ रही हैं।

इनका कहना है-
बुधनी से संदलपुर तक बनने वाले नेशनल हाईवे का काम शुरू हो चुका है। बुधनी से भैरूंदा तक का कार्य पहले किया जा रहा है। इसके कारण कई जगह निर्माण कंपनी, ठेकेदार द्वारा सड़क को खोदा गया है। नवरात्रि को लेकर ठेकेदार से कहा गया है कि वह सड़क को दुरूस्त करे, पानी का छिड़काव भी करे। यह व्यवस्था जल्द ही बेहतर करा दी जाएगी।
– मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम, भैरूंदा, जिला-सीहोर

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button