
रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व हिंदी विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में हुआ। इधर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का भी शुभारंभ किया गया। हिंदी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं साहित्यकारों तथा कवियों के विचारों पर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के संबंध में डॉ पुनीत मालवी द्वारा विद्यार्थियों को कार्यशाला का उद्देश्य और रोजगार के क्षेत्र में हिंदी के महत्व को बताया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुरेश सोलंकी द्वारा हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा बनाने के लिए युवाओं और विद्यार्थियों से आवाह्न किया गया। डॉ भावना शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारे भाव को प्रदर्शित करने वाली अभिव्यक्ति है। इसे समझने की आज महत्ती आवश्यकता है। अरुण सागवालिया द्वारा हिंदी दिवस क्यों और कब से मनाया जा रहा है इस संबंध में विचार व्यक्त करते हुए भारतेंदु हरिश्चंद्र के संघर्षों और हिंदी साहित्य के जीवंत रखने के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक राजाराम रावते द्वारा हिंदी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के व्याख्यान के संबंध में जानकारी देते हुए हिंदी हिंदुस्तान की प्राण दायनी है। राजनीतिक विज्ञान विभाग से मनोज राठौर द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा कैसे प्राप्त हो इस संबंध में बात की गई। डॉ मनमोहन द्विवेदी ने हिंदी भाषा के विलुप्त होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस पर हमें विचार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक रजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ –