Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन

- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का भी हुआ शुभारंभ

रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व हिंदी विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन में हुआ। इधर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 का भी शुभारंभ किया गया। हिंदी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं साहित्यकारों तथा कवियों के विचारों पर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम के संबंध में डॉ पुनीत मालवी द्वारा विद्यार्थियों को कार्यशाला का उद्देश्य और रोजगार के क्षेत्र में हिंदी के महत्व को बताया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुरेश सोलंकी द्वारा हिंदी को हमारी राष्ट्रभाषा बनाने के लिए युवाओं और विद्यार्थियों से आवाह्न किया गया। डॉ भावना शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारे भाव को प्रदर्शित करने वाली अभिव्यक्ति है। इसे समझने की आज महत्ती आवश्यकता है। अरुण सागवालिया द्वारा हिंदी दिवस क्यों और कब से मनाया जा रहा है इस संबंध में विचार व्यक्त करते हुए भारतेंदु हरिश्चंद्र के संघर्षों और हिंदी साहित्य के जीवंत रखने के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में उपस्थित भौतिक शास्त्र के प्राध्यापक राजाराम रावते द्वारा हिंदी दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में दिए गए भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के व्याख्यान के संबंध में जानकारी देते हुए हिंदी हिंदुस्तान की प्राण दायनी है। राजनीतिक विज्ञान विभाग से मनोज राठौर द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा कैसे प्राप्त हो इस संबंध में बात की गई। डॉ मनमोहन द्विवेदी ने हिंदी भाषा के विलुप्त होने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस पर हमें विचार करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक रजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ –
राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय महाविद्यालय रेहटी द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना सहायक डॉ दीपक रजने द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए स्वच्छता से हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए इसकी थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ सुरेश सोलंकी ने विद्यार्थियों से यह आह्वान किया कि क्यों न हम स्वच्छता अभियान अपने घर पर प्रारंभ करें और स्वच्छता को लेकर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने। राजाराम रावते द्वारा स्वच्छता को लेकर संस्था से समुदाय तक स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाने का कार्य हम कर सकते हैं। इस अवसर पर कु. पूर्ति कीर बीए द्वितीय वर्ष को स्वच्छता एम्बेसेडर नियुक्त किया गया, साथ ही महाविद्यालय स्टाफ डॉ मनमोहन द्विवेदी, डॉ भावना शर्मा, अरुण सागवालिया, अरविंद अहिरवार तथा स्वयंसेवकों ने स्वच्छता पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak mohou mořské řasy prospívat vašemu zdraví: 10